Gift Nifty ने दिए पॉजिटिव ओपनिंग के संकेत, बाजार में इन फैक्टर्स का भी रहेगा असर

Stock Market Outlook: शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान में बंद हुआ। बीते कल फाइनेंशियल शेयरों ने बाजार को नीचे लाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेंसेक्स 287.60 अंक या 0.34% की गिरावट के साथ 83,409.69 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 88.40 अंक टूटकर 0.35% के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिकी की शेयर बाजार लगभग बढ़त के साथ बंद हुआ। नैस्टडैक और S&P 500 इंडेक्स ने रिकॉर्ड हाई क्लोजिंग दी।

Gift Nifty में उछाल

वहीं, गुरुवार को NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी इंडेक्स 35 अंकों या 0.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 25,566 के स्तर पर कामकाज कर रहा था। ऐसे में आज सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी के साथ कारोबार शुरू होने की उम्मीद है।

टेक्निकल व्यू

निफ्टी के लिए ऊपर की ओर 25,500 के लेवल पर इमीडिएट रजिस्टेंस बना हुआ है। अगर इंडेक्स इस लेवल पर तोड़ता है तो एक शॉर्ट टर्म रिकवरी देखने को मिल सकती है और यह 25,600 या उससे अधिक ऊपर जा सकता है। दूसरी ओर, अगर इंडेक्स 25,300 से नीचे जाता है, तो करेक्शन शुरू हो सकता है।

अमेरिकी बाजार में बढ़ोतरी!

अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को लगभग बढ़ोतरी के साथ बंद हुए। S&P 500 इंडेक्स और नैस्डैक अपने रिकॉर्ड हाई पर क्लोजिंग दिए। अमेरिकी बाजार में आईटी स्टॉक में खरीददारी और अमेरिका-वियतनाम ट्रेड डील की वजह से उछाल देखने को मिला।

अमेरिका-वियतनाम ट्रेड डील क्या है?

बता दें कि अमेरिकी प्रशासन की ओर से 90 दिनों टैरिफ डेडलाइन करीब आ गई है। ऐसे में अमेरिका दुनिया के कई देशों के साथ व्यापार को लेकर डील करने की कोशिश में जुटा हुआ है। इसी क्रम में अमेरिका और वियतनाम के बीच भी व्यापार को लेकर बातचीत चल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वियतनाम के साथ एक एग्रीमेंट हुआ है, जिसके तहत कई वियतनामी सामानों पर टैरिफ को 46 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अमेरिकी सामान वियतनाम में ड्यूटी फ्री होंगे।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint