टेक सेक्टर की एक कंपनी GACM Technologies Ltd के शेयर प्राइस एक रुपए से भी कम है. पिछले छह माह से यह स्टॉक 75 पैसे से 90 पैसे के बीच ट्रेड कर रहा है,लेकिन अब इस कंपनी में बिज़नेस को लेकर खबर आई है. जिसका असर इस पेनी स्टॉक पर हो सकता है.
GACM Technologies Ltd के शेयर बुधवार को 0.90 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 100 करोड़ रुपए के आसपास है. बीएसई पर बुधवार को इस स्टॉक में 1,21,90,902 शेयर ट्रेड हुए, जो पूरी तरह से डिलेवरी में गए. 1.21 करोड़ शेयर का ट्रांजिक्शन एक बड़ा वॉल्यूम है, जो स्टॉक में देखा गया.
कंपनी की एक आधिकारिक रीलीज़ के अनुसार कंपनी द्वारा एक या एक से अधिक सेगमेंट में 200 करोड़ रुपए के क्वालिफाइड इंसिट्र्यूशनल प्लेसमेंट ( क्यूआईपी ) जारी करने की योजना की घोषणा के बाद जीएसीएम टेक्नोलॉजीज के शेयर 3 जुलाई 2025, गुरुवार को निवेशकों के रडार पर होंगे.
कंपनी ने यह भी घोषणा की कि उसने उभरती हुई AI-संचालित एडटेक और एजुकेशन डेटा कंपनी WEXL Edu Pvt. Ltd. में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक निश्चित समझौता किया है. इस डील का वैल्यूएशन 500 करोड़ रुपए से अधिक होने का अनुमान है.
फाइलिंग के अनुसार कंपनी ने क्यूआईपी इश्यू के माध्यम से इक्विटी शेयरों को बनाने, पेश करने, जारी करने और आवंटित करने की डेट बुधवार, 9 जुलाई 2025 निर्धारित की है.
कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा, “तेलंगाना की फाइनेंस टेक और फाइनेंस कंसल्टिंग कंपनी, जीएसीएम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की बोर्ड बैठक 9 जुलाई, 2025 को निर्धारित है, जिसमें एक और किश्त में क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के माध्यम से 200 करोड़ रुपये तक की सिक्योरिटीज़ का निर्माण, पेशकश, जारी और आवंटन किया जाएगा.”
इस महत्वपूर्ण अपडेट के बाद इस पेनी स्टॉक में निवेशकों का रुझान बढ़ सकता है और इस स्टॉक में हलचल देखी जा सकती है. आने वाले दिनों में स्टॉक में हाई ट्रेडिंग वॉल्यूम देखे जा सकते हैं.
Source: Economic Times