Stocks to Trade: गुरुवार को इन स्टॉक्स में आ सकती है बढ़त, मिली खरीद की सलाह

बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि बाजार के एक्सपर्ट बाजार को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं. गुरुवार के कारोबार के लिए मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने अपनी ट्रेड की सलाहें जारी की हैं. उन्होने अपने 2 पसंदीदा स्टॉक शेयर किए हैं जहां बढ़त देखने को मिल सकती है. इसके अलावा उन्होने इंडेक्स पर भी सलाह दी है.

कहां आ सकती है बढ़त
अरुण ने कल के लिए 2 खरीद के सौदों की सलाह दी है. दोनों ही सौदे पर सलाह 3-4 दिन के नजरिए के आधार पर है.  उन्होने Bharat Forge में खरीद की सलाह दी है. स्टॉक आज 1311 पर बंद हुआ है. उन्होने मौजूदा स्तरों के करीब 1313 पर खरीद की सलाह दी है. सौदे के लिए 1291 का स्टॉप लॉस रखने की सलाह है. स्टॉक में 1378 तक के स्तर देखने को मिल सकते हैं.

दूसरी खरीद की सलाह उन्होने Mazagon Dock में दी है. स्टॉक आज 3278 पर बंद हुआ है. उन्होने 3280 के आसपास स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. 3239 का स्टॉप लॉस रखें 3370 का लक्ष्य है.
क्या हो कल के लिए रणनीति
अरुण के मुताबिक मार्केट में 25200 से 25300 के करीब मजबूत सपोर्ट बना हुआ है. बाजार बढ़त के बाद वापस निचले स्तरों को टेस्ट कर रहा है. उनके मुताबिक जब तक 25300 का स्तर बना हुआ है बाजार में कोई समस्या नहीं है. ऐसे में गिरावट पर खरीद की सलाह है. निफ्टी के 25550 और 25650 एक छोटे रजिस्टेंस हैं. शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स निफ्टी को खरीद कर चलें. अगर किसी भी वजह से 25350-25400 पर खरीद का मौका मिलता है तो खरीद का सौदा कर सकते हैं 25300 का स्टॉप लॉस रखें.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC