क्या दी है जानकारी
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने बुधवार, 2 जुलाई को घोषणा की कि उसके बोर्ड ने 10,000 करोड़ तक के नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने के प्रस्ताव की सिफारिश की है. यह प्रस्ताव आगामी AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा. एनसीडी एक या एक से अधिक किश्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर जारी किए जाएंगे.
वहीं कंपनी ने साथ ही जानकारी दी कि बोर्ड ने बीते वित्त वर्ष के फाइनल डिविडेंड के लिए 1 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. कंपनी ने 5 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है.
कैसे रहे तिमाही नतीजे
मार्च 31, 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम में पिछले साल की तुलना में 19.2 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि मुनाफा 28% बढ़कर 567.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी के मुनाफे में वृद्धि का एक कारण 64.85 करोड़ रुपये की Provision Write-back भी रहा.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
स्टॉक बुधवार को 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ 1084 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर 1201 का है. वहीं साल का न्यूनतम स्तर 741 का है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC