Experts views : बाजार में निचले स्तरों से तेज उछाल आने की उम्मीद, निफ्टी में शॉर्ट टर्म तेजी का रुझान बरकरार

Stock Market : आज, भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बैंकिंग,फाइनेंशियल और रियल्टी सेक्टर में बिकवाली के दबाव के चलते बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।। बीएसई सेंसेक्स करीब 287 अंक (0.34%) गिरकर 83,409 के करीब बंद हुआ है। जबकि एनएसई निफ्टी करीब 88 अंक (0.35%) गिरकर 25,453 के करीब बंद हुआ। श्रीराम फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े फाइनेंशियल शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिली। इससे बेंच मार्क इंडेक्सों पर दबाव पड़ा।

निफ्टी बैंक इंडेक्स में 0.80 फीसदी की गिरावट आई,जिससे कुल मिलाकर बाजार का सेंटीमेंट खराब हुआ। रियल्टी शेयरों में भी भारी गिरावट आई, निफ्टी रियल्टी में 1.4 फीसदी की गिरावट आई। आज लगातार पांचवें दिन गिरावट देखने को मिली है। महंगे वैल्यूशन, विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार (एफआईआई) हो रही बिकवाली और मिलेजुले ग्लोबल संकेतों को लेकर चिंताओं के बीच निवेशक सतर्क हो गए। लेकिन अच्छी बात ये है कि टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील सहित मेटल शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील आज 2 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं। कोकिंग कोल की कीमतों में कमी और कंपनियों द्वारा लागत में घटाने की कोशिशों से मेटल शेयरों को सपोर्ट मिला।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि बुधवार को बाजार में कंसोलीडेशन की प्रक्रिया जारी रही और निफ्टी 88 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। तेजी के साथ खुलने के बाद, बाजार ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं सका और कारोबारी सत्र के आरंभ से लेकर मध्य तक कमजोरी देखने को मिली। अंत में मामूली तेजी आई और निफ्टी निचले स्तरों से सुधरकर बंद हुआ।

डोली चार्ट पर माइनर लोअर शैडो के साथ एक निगेटिव कैंडल बनती दिखी। तकनीकी रूप से, यह मार्केट एक्शन 25700 के स्तर के आसपास पिछले ओपनिंग डाउन गैप की बाधा के पास से बाजार में करेक्शन की ओर इशारा करता है। निफ्टी अब 25300-25200 के अहम क्लस्टर सपोर्ट (डेली चार्ट पर असेंडिंग ट्रेंड लाइन का सपोर्ट और वीकली चार्ट पर पोलैरिटी में बदलाव के अनुसार सपोर्ट) तक नीचे खिसक रहा है। अब अगले 1-2 सेशन में देखने को मिले निचले सपोर्ट जोन के पास से तेज उछाल आने की अधिक संभावना है। निफ्टी में शॉर्ट टर्म तेजी का रुझान बरकरार है। मौजूदा कमजोरी अगले 1-2 कारोबारी सत्रों में 25300-25200 के अहम सपोर्ट स्तर के पास दम तोड़ सकती है और बाजार में निचले स्तरों से तेज उछाल देखने को मिल सकता है।

ओला-उबर से ट्रैवल करना पड़ेगा महंगा, कैब एग्रीगेटर्स वसूल सकते हैं दोगुना सरचार्ज!

कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज बेंचमार्क इंडेक्स में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली। निफ्टी 88 अंक नीचे बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 288 अंक टूटा। शुरुआत के बाद,बाजार को लगातार उच्च स्तरों पर बिकवाली के दबाव का सामना कर रहा है। डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक बियरिश कैंडल बनाई है। वहीं, इंट्राडे चार्ट पर,निफ्टी लोअर टॉप बनाए हुए है जो काफी हद तक निगेटिव है।

श्रीकांत चौहान का मानना ​​है कि जब तक बाजार 25,500/83500 से नीचे कारोबार कर रहा है, तब तक कमजोरी बनी रहने की संभावना है। निचले स्तर पर, बाजार फिर से 25,300/83000 के स्तर को छू सकता है। आगे भी बिकवाली जारी रह सकती है,जो बाजार को 25,225/82800 तक नीचे खींच सकती है। दूसरी तरफ, अगर बाजार 25,500/83500 से ऊपर चढ़ता है तो यह 25,600-25,670/83800-84000 तक वापस उछल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl