कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज एबी फैशन एंड रिटेल, मैनकाइंड, टाटा कम्यूनिकेशंस, टाटा स्टील और सेल के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, भारत फोर्ज, जेएसपीएल और यूनो मिंडा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि ट्यूब इनवेस्टमेंट्स, एनसीसी लिमिटेड, फिनिक्स मिल्स, श्रीराम मिल्स और हुडको में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि आरबीएल बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, इरेडा में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने ICRA, एशियन पेंट्स, पीआई इंडस्ट्रीज, एबी फैशन एंड रिटेल्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः AB Fashion & Retails
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि AB Fashion & Retails के स्टॉक में जुलाई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 75 के स्ट्राइक वाली कॉल 4.10 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 6 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 2.90 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः PI Industries Future
Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से PI Industries के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 4270 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 4090 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 4180 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Nirmal Bang के विकास सालुंखे का चार्ट का चमत्कार शेयरः Asian Paints
Nirmal Bang के विकास सालुंखे ने चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Asian Paints पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2411 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2360 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 2550 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
मार्केट एक्सपर्ट नीरज दीवान का मिडकैप फंडा स्टॉकः ICRA
मार्केट एक्सपर्ट नीरज दीवान ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज ICRA के स्टॉक में 6799 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Source: MoneyControl