निफ्टी आज 25,000 के बंद हुआ. आज के पूरे सेशन में फाइनेंशियल शेयरों ने दबाव बनाने का काम किया. निफ्टी पीएसयू बैंक में 6-सेशन की तेजी पर आज ब्रेक लगा है. यह इंडेक्स आज 1% गिरकर बंद हुआ.
किस स्तर पर बंद हुआ बाजार
बुधवार को दिनभर के कामकाज के बाद निफ्टी 88 अंक गिरकर 25,453 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 460 अंक गिरकर 56,999 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 288 अंक गिरकर 83,410 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 83 अंकों की गिरावट के साथ 59,667 के स्तर पर बंद हुआ.
आज किन स्टॉक्स में दिखा एक्शन
चीन में डिमांड-सप्लाई अपडेट के बाद मेटल स्टॉक्स में तेजी दिखी. Tata Steel निफ्टी से आज सबसे तेजी वाला शेयर रहा. RBL Bank में 4% से ज्यादा गिरावट देखने को मिली. Dreamfolks आज 5% गिरकर बंद हुआ. Macquarie की ओर से Buy की राय के बाद Tata Communication 5% गिरकर बंद हुआ. HDB Financial आज लिस्ट हुआ और करीब 14% की बढ़त के साथ बंद हुआ.
Asian Paints में 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ. CCI फिलहाल कुछ मामलों में कंपनी की जांच कर रही है. Sigachi Industries में आज तीसरे सेशन में गिरकर बंद हुआ. आज भी इस स्टॉक में 7% की गिरावट दिखी. Sai Silks भी 7% की बढ़त के साथ बंद हुआ. Keystone Realtors आज 3% की बढ़त के साथ बंद हुआ. कंपनी को 3,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
Source: CNBC