Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 3 जुलाई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market Today : 2 जुलाई को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। रियल्टी और फाइनेंशियल कंपनियों में बिकवाली के बीच निफ्टी 25,500 से नीचे चला गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 287.60 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 83,409.69 पर और निफ्टी 88.40 अंक या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 25,453.40 पर बंद हुआ। निफ्टी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट श्रीराम फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी लाइफ और एलएंडटी में रही। जबकि टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी और एशियन पेंट्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो मेटल इंडेक्स में 1.4 फीसदी की बढत हुई। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई। जबकि पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स, रियल्टी, मीडिया और पावर में 0.4-1.4 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट आई।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज एक सुस्त शुरुआत के बाद हैवी वेट शेयरों में बिकवाली के दबाव के कारण इंडेक्स ऊपरी स्तरों पर टिके रहने के लिए संघर्ष करता रहा। अंत में इस दबाव के चलते निफ्टी 25,400 अंक से नीचे चला गया। हालांकि, निफ्टी कारोबारी सत्र के अंतिम हिस्से में नुकसान की कुछ भरपाई करने में कामयाब रहा और अंततः 88.40 अंकों के नुकसान के साथ 25,453.40 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो मेटल इंडेक्स सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला इंडेक्स। ये 1.40 फीसदी से ज्यादा बढ़ा। उसके बाद ऑटो का नबंर रहा।

दूसरी तरफ रियल्टी सेगमेंट ने अपने खराब प्रदर्शन को जारी रखा। निफ्टी रियल्टी में आज 1.40 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। बैंकिंग इंडेक्सों को भी बिकवाली के दबाव का सामना करना पड़ा। बैंक निफ्टी और पीएसयू बैंकिंग दोनों में 0.80 फीसदी और 0.83 फीसदी की गिरावट आई। उधर आज मिडकैप ने बेहतर प्रदर्शन किया जबकि स्मॉलकैप ने फ्रंटलाइन इंडेक्स के मुताबिक गिरावट के साथ क्लोजिंग की। निफ्टी ने 25,400 पर स्थित अपने तत्काल सपोर्ट के टेस्ट किया है। जबकि 25,600 एक अहम रेजिस्टेंस स्तर बना हुआ है। इनमें से किसी भी स्तर के निर्णायक ब्रेक से बाजार की दिशा साफ होगी।

Nifty Realty index : निफ्टी रियल्टी में लगातार पांचवें सेशन में जारी रही गिरावट, रेमंड रियल्टी, प्रेस्टीज एस्टेट्स और DLF 5% तक टूटे

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl