कैसा रहा आज का कारोबार
ऊपरी स्तरों पर निफ्टी के लिए आज 25600 का स्तर अहम साबित हुआ. इंडेक्स इसे छूने के साथ ही ऐसा फिसला कि 25400 का स्तर भी तोड़ दिया. हालांकि आखिरी मिनटों में खरीद की मदद से बाजार 25450 से ऊपर बंद हुआ है
आज की गिरावट को बैंक निफ्टी ने लीड किया है. इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूटा वहीं मिडकैप में भी आज गिरावट रही है. बाजार में बढ़ने और गिरने वाले शेयरों का रेश्यो भी सकारात्मक नहीं था.
हालांकि सीएनबीसी आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के मुताबिक अभी मिल रहे ये संकेत चिंताजनक नहीं हैं और न ही मौजूदा संकेतों पर मान लेना चाहिए कि गिरावट शुरू हो गई है.
अनुज ने एक बात पर जोर दिया कि ऑटो सेल्स के आंकड़े उतने अच्छे नहीं रहे हैं और इससे बाजार में एक अलग आशंका बन सकती हैं. दरअसल अभी तक की रैली इस उम्मीद में हुई है कि पहली तिमाही के नतीजे बेहतर रह सकते हैं. ऑटो सेल्स के आंकड़ों से अच्छे नतीजों की उम्मीदें पर कुछ असर दिखा है.
अब क्या करें
अनुज के मुताबिक बड़ा ट्रेंड पॉजिटिव है निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 25350 से 25400 के बीच है. वहीं अहम सपोर्ट 25150 से 25200 के बीच है.
ऐसे में यहां से लेकर 25350 तक गिरावट आने पर खरीदारी के मौके हैं. इन स्तरों पर Month End Calls लेने का मौका है.
उन्होने कहा कि निफ्टी के लिए संकेत तब बदलेंगे जब इंडेक्स 25 हजार से नीचे आता है. वहीं बैंक निफ्टी के लिए 56800 बेहद अहम है ये स्तर टूटा तो अगला सपोर्ट 56500 पर होगा. आज इंडेक्स ने ये स्तर बचाया है.
क्या है टेक्निकल एनालिस्ट की राय
कोटक सिक्योरिटी के सहज अग्रवाल के मुताबिक मार्केट फिलहाल कंसोलिडेशन के फेज में चल रहा है. उनके मुताबिक फिलहाल जो अच्छी बात है कि एफआईआई का इंडेक्स में लॉन्ग का रेश्यो..ये बढ़कर 36 फीसदी के करीब चल रहा है.मई के महीने में ये रेश्ये 20 फीसदी था.
वहीं पिछले कुछ दिनों में निफ्टी का 25500 के ऊपर तक कुछ समय बने रहना भी पॉजिटिव है. इससे बड़ी गिरावट की संभावनाएं कम हो गई हैं. संभावना है कि कुछ समय बाजार दायरे में रह सकता है. हालांकि दिशा बढ़त की ही दिख रही है. हफ्ते के आधार पर 25250 का सपोर्ट है.
ऐसे में गिरावट पर खरीद की सलाह है. उम्मीद है कि कुछ कंसोलिडेशन के साथ बाजार बढ़त दर्ज करेगा. उन्होने ल्यूपिन पर भरोसा जताया है. उनके मुताबिक स्टॉक 2060 तक बढ़ सकता है.
क्या है निवेशकों के लिए एक्सपर्ट की सलाह
AlfAccurate Advisor के राजेश कोठारी ने कहा कि ये समझना होगा कि दुनिया भर का स्थतियां बदल रही हैं. कुछ समय पहले एक साथ कई जगहों पर संघर्ष देखने को मिला लेकिन बाजार खास तौर पर घरेलू बाजार का प्रदर्शन मजबूत रहा.
उन्होने कहा कि बाजार में चारों तरफ से जो भी शोर आ रहा है जिसमें वैल्यूएशन की बातें भी शामिल हैं, उसमें कई पॉजिटिव बातें दब रही हैं. उनके मुताबिक फिलहाल सबसे पॉजिटिव बात है कि घरेलू अर्थव्यवस्था के संकेत लगातार मजबूत हो रहे हैं.
उनके मुताबिक यहां से लंबी अवधि के निवेश में ऊंचे रिटर्न मिलना तय है. उन्होने इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग, रीन्यूएबल एनर्जी सेक्टर पर भरोसा जताया है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC