ब्रोकरेज फर्म की रेटिंग
ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने टाटा कम्युनिकेशन के स्टॉक पर ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है. इसके लिए ब्रोकरेज ने 2300 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. यह टारगेट प्राइस स्टॉक के पिछले बंद भाव से 30 प्रतिशत की तेज़ी की संभावना को दर्शाता है.
ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी का मानना है कि अगर चीजें अच्छी रहीं तो टाटा कम्युनिकेशंस का स्टॉक अगले तीन वर्षों में अपने करेंट प्राइस से दोगुना हो सकता है. उन्होंने कहा कि कंपनी दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क में से एक का इस्तेमाल करके बिजनेस को डिजिटल होने में मदद कर रही है.
ब्रोकरेज का यह भी मानना है कि टाटा कम्युनिकेशंस के डिजिटल सर्विस बिजनेस में अच्छी वृद्धि की संभावना है. कंपनी को इस सेक्टर में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में से एक माना जाता है, जिससे भविष्य में इसके अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना बढ़ जाती है.
टाटा कम्युनिकेशंस का रिटर्न ऑन इंवेस्टिड कैपिटल (आरओआईसी)-वित्त वर्ष 21-वित्त वर्ष 23 में औसतन 16 प्रतिशत से गिरकर वित्त वर्ष 25 में लगभग 11 प्रतिशत हो गया है. यह गिरावट कंपनी द्वारा अपने डिजिटल बिजनेस में हाल ही में किए गए अधिग्रहण के कारण हुई है. हालांकि, अगर कंपनी और अधिग्रहण नहीं करती है, तो मैक्वेरी को उम्मीद है कि आरओआईसी में सुधार होगा और वित्त वर्ष 28 तक यह 20 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा, जो कंपनी के 25 प्रतिशत के लॉन्गटर्म टारगेट के करीब होगा.
इस साल की शुरुआत में, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा कम्युनिकेशंस पर अपना नज़रिया बदला और स्टॉक को और भी ज़्यादा पॉजिटिव रेटिंग दी. ब्रोकरेज ने इसे ‘होल्ड’ से अपग्रेड करके ‘बाय’ कर दिया था. साथ ही, फर्म ने स्टॉक के लिए अपना टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 1,840 रुपये कर दिया है.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर की कीमत में हाल ही में आई गिरावट ने वैल्यूएशन को आकर्षक बना दिया है. उनका मानना है कि संभावित लाभ अब जोखिमों से अधिक हैं, जिससे निवेशकों के लिए शेयर खरीदने पर विचार करने का यह एक अच्छा समय है.
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times