Hero Motocorp Share Price: जून में हीरो मोटो की बिक्री 10 परसेंट बढ़ी। घरेलू और एक्सपोर्ट में मजबूत ग्रोथ के चलते कंपनी ने साढ़े 5 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं। इसकी वजह ये आज हीरो मोटोकॉर्प फोकस में है। जून में अनुमान से कहीं बेहतर बिक्री देखने को मिली। ग्रामीण इलाकों में अच्छी डिमांड से ग्रोथ में मदद मिली। सालाना आधार पर 6% अनुमान के मुकाबले कुल सेल्स 10% बढ़ी। मोटरसाइकिल बिक्री 8%, स्कूटर सेल्स 37% बढ़ी। चार्ट पर 50 DMA के अहम सपोर्ट पर शेयर नजर आ रहा है। लेकिन ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अंडरवेट और न्यूट्रल कॉल दी है।
आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में सुबह 9.53 बजे 0.88 परसेंट या 37.20 रुपये गिर कर 4263.20 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
BROKERAGES ON HERO MOTOCORP
नोमुरा ने हीरो मोटोकॉर्प पर राय देते हुए कहा कि कंपनी ने 59500 शुरुआती कीमत पर HERO VIDA VX2 लॉन्च किया है। BaaS फ्लीट मॉडल ऑपरेटरों को आकर्षित कर सकता है। अब तक आम ग्राहकों में BaaS को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं देखने को मिला है। BaaS को लेकर ग्राहकों के रिस्पॉन्स पर नजर बनी रहेगी। FY27F EPS के 13.5x पर शेयर में ट्रेडिंग नजर आई। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 4614 रुपये तय किया है।
मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 3765 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि 1 जून तक E2W सेगमेंट में मार्केट शेयर 7.3% था। कंपनी ने VIDA ‘VX2 EVOOTER’ के 2 वैरियंट लॉन्च किए हैं। VIDA में VX2 PLUS, VX2 GO दो वैरियंट लॉन्च किये हैं। रिमूवल बैटरी, फास्ट चार्जिंग, स्मॉर्ट फीचर्स से लैस है। कंपनी ने BaaS सर्विस के लिए फाइनेंसर्स से पार्टनरशिप की है। अर्बन मार्केट में कस्टमर के रिस्पॉन्स पर नजर रहेगी
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
Source: MoneyControl