मार्केट में गिरावट के बावजूद Infosys, Wipro सहित कई IT शेयरों में क्यों आई जोरदार तेजी? ये है असली कारण

शेयर मार्केट में बुधवार को कामकाज की शुरुआत हरे निशान में हुई, लेकिन कुछ ही मिनटों यह धाराशायी हो गया। इस बीच, IT सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीददारी देखने को मिली है। इन्फोसिस (Infosys) के शेयर आज के कारोबार में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 16,49 रुपये के भाव पर इंट्राडे हाई बनाए, जबकि विप्रो (Wipro Ltd) के शेयरों में भी 2 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। वहीं, एमफैसिस और TCS के शेयरों ने भी 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हासिल की। बुधवार को इन शेयरों में उछाल से निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.8 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 39,519 के स्तर तक पहुंच गया। इस इंडेक्स में शामिल सभी 10 कंपनियों में से 9 के शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे।

मार्केट में गिरावट के बावजूद क्यों आई तेजी?

दरअसल, IT कंपनियों के शेयरों में आज उछाल का सबसे बड़ा कारण US फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के नरम बयान रहे। उन्होंने पुर्तगाल में एक सेंट्रल बैंकिंग कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती से पहले और इकोनॉमी डेटा का इंतजार करेगा। साथ ही उन्होंने इस महीने ब्याज दरों में होने वाली कटौती की उम्मीदों को सिरे से खारिज कर दिया।

पॉवेल ने ट्रंप टैरिफ का भी किया जिक्र

पॉवेल से ब्याज दरों में कटौती के सवाल पर कहा कि इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। फैसला आने वाले इकोनॉमी डेटा पर निर्भर करेगा। उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि अगर ट्रंप प्रशासन की टैरिफ पॉलिसी से महंगाई का दबाव नहीं बढ़ा होता, तो शायद फेडरल रिजर्व की ओर से रेट कट पहले ही कर दिया जा चुका होता। उनके इस बयान से निवेशकों के बीच उत्साह पैदा हुआ, जिसका असर IT सेक्टर के शेयरों पर देखने को मिल रहा है।

ब्याज दरों से क्या है IT कंपनियों का कनेक्शन

बता दें कि देश की कुछ बड़ी IT कंपनियां अमेरिका और यूरोप से अपनी अर्निंग का बड़ा हिस्सा हासिल करती है। जब ब्याज दरें कम होती हैं, तो इन कंपनियों के लिए फंडिंग का सास्ता साफ हो जाता है। इसके अलावा, क्लाइंट्स के लिए खर्च बढ़ाने की गुंजाइश बढ़ जाती है, जिससे आईटी सर्विसेज की डिमांड बढ़ती है। निफ्टी आईटी इंडेक्स की हालिया तेजी से पता चलता है कि निवेशक इस सेक्टर में भारी संभावनाएं देख रहे हैं। हालांकि, ओवरऑल मार्केट में उतार-चढ़ाव महौल बना हुआ है।

Source: Mint