नुकसान से बचना है तो तुरंत बेच दें ये प्राइवेट बैंक का स्टॉक, Goldman Sachs ने कहा आ सकती है गिरावट, दी बेचने की सलाह

नई दिल्ली: प्राइवेट बैंक Indusind Bank Ltd के स्टॉक में बुधवार को गिरावट देखने को मिल रही है. स्टॉक में 3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली, जिससे स्टॉक ने 847 रुपये के लो लेवल को टच किया. वहीं ख़बर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 2.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 856 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. अब ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने स्टॉक को डाउनग्रेड किया है.

ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स प्राइवेट बैंक की रेटिंग को ‘न्यूट्रल’ से घटाकर ‘सेल’ की रेटिंग दी है. इससे पहले ब्रोकरेज ने 2025 की शुरुआत में स्टॉक को ‘बाय’ से घटाकर ‘न्यूट्रल’ कर दिया था.
ब्रोकरेज ने अब स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को 634 रुपये से बढ़ाकर 722 रुपये कर दिया है. यह स्टॉक के पिछले बंद भाव से 18 प्रतिशत की गिरावट का संकेत देता है.

गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि इंडसइंड बैंक अब स्ट्रक्चरली कमज़ोर बैंक है. उन्हें यह भी उम्मीद है कि बैंक की रिटर्न ऑन एसेट्स (आरओए) भविष्य में घटेगी.
गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि उनका मानना है कि इंडसइंड बैंक की वृद्धि और मुनाफा कमजोर रहेगा, भले ही इस वित्तीय वर्ष के अंत में या 2027 में चीजें स्थिर होने लगें.
इन चिंताओं के कारण, गोल्डमैन सैक्स ने इंडसइंड बैंक के लिए अपने लाभ अनुमान (ईपीएस) को वित्त वर्ष 26 के लिए 25 प्रतिशत और वित्त वर्ष 27 के लिए 17 प्रतिशत कम कर दिया है. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि बैंक को लोन से कम आय (वीकर यील्ड) और ज़्यादा उधार लागत के कारण प्रॉफिट मार्जिन पर दबाव का सामना करना पड़ेगा.
गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि इंडसइंड बैंक के शेयर की कीमत कम रहने की संभावना है, संभवतः इसकी बुक वैल्यू से भी कम. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस बात के बहुत कम संकेत हैं कि बैंक के प्रदर्शन में जल्द ही सुधार होगा.
गवर्नेंस संबंधी मुद्दों के कारण इंडसइंड बैंक में निवेशकों का भरोसा डगमगा गया है. बैंक को मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए 230 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ है, क्योंकि लंबे समय तक इंटरनल डेरिवेटिव ट्रेडों को रिकॉर्ड करने में गलतियां रहीं. इस गंभीर गलती के कारण अप्रैल में सीईओ सुमंत कठपालिया और डिप्टी सीईओ अरुण खुराना को इस्तीफा भी देना पड़ा.

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times