Rama Telecom IPO Listings: रामा टेलीकॉम के शेयर बुधवार 2 जुलाई को एनएसई के SME प्लेटफॉर्म पर करीब 6 प्रतिशत के मामूली प्रीमियम पर लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर अपने 68 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 72 रुपये के भाव पर खुले। इस तरह आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग पर 6 फीसदी का मामूली मुनाफा मिला है। ग्रे मार्केट के जानकारों के मुताबिक, यह लिस्टिंग अनुमानों के मुताबिक रही, क्योंकि बीते कुछ दिनों से ग्रे मार्केट में यह शेयर ₹73 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
रामा टेलीकॉम का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 25 जून से 27 जून के बीच खुला था और इसे निवेशकों से 1.6 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल निवेशकों का कोट करीब 2 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था।
IPO पूरी तरह से फ्रेश शेयरों का था। इसके तहत कंपनी ने 37 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था और कुल 25 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने बताया कि इस राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों, कॉरपोरेट खर्चों और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
कंपनी के बारे में
रामा टेलीकॉम देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों जैसे रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और BSNL को एंड-टू-एंड नेटवर्क डिप्लॉयमेंट सेवाएं देती है। इसकी सेवाओं में हॉरिजोंटल डायरेक्शनल ड्रिलिंग (HDD), नेटवर्क डिजाइन व कमीशनिंग और डेटा कम्युनिकेशन सॉल्यूशंस शामिल है। कंपनी की पूरे देश में उपस्थिति है और इसके क्लाइंट में प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर दोनों शामिल हैं।
वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 42.47 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका शुद्ध मुनाफा इस दौरान 5.53 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में रहे 2.61 करोड़ रुपये के मुनाफे से करीब दोगुना से अधिक है। EBITDA मार्जिन 17.44% और PAT मार्जिन 13.24% रहा।
हालांकि कंपनी का मजबूत ऑर्डर बुक और प्रदर्शन लंबी अवधि के लिए आशाजनक है, लेकिन IPO के बाद P/E रेशियो 16.23x होना एक SME कंपनी के लिए थोड़ी महंगी वैल्यूएशन मानी जा रही है, खासकर उस इंडस्ट्री में जहां बड़ी परियोजनाओं के एग्जिक्यूशन में जोखिम रहता है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Source: MoneyControl