Pharma Stock: फार्मा शेयरों में लगातार दूसरे दिन दिखी तेजी, जानें इसके पीछे की क्या है वजह

Pharma Stock: बाजार के फोकस में लगातार दूसरे दिन फार्मा शेयर हैं। आज फिर निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1% से ज्यादा का उछाल आया। डॉक्टर रेड्डीज, जायडस और ग्लेनमार्क के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि भारतीय फार्मा सेक्टर बेहतरीन पोजीशन में नजर आ रहे है। Q4 के नतीजे शानदार, निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। नई दवा लॉन्च ग्रोथ को बढ़ावा दे रहे हैं।

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि बायोसिमिलर दवाओं की पाइपलाइन काफी बेहतर है। US टैरिफ का भारतीय दवा बाजार पर कोई खास असर नहीं होगा।

डॉ रेड्डीज का बड़ा करार

US लिस्टेड Alvotech के साथ करार किया है। कैंसर की दवा Keytruda के बायोसिमिलर डेवलपमेंट के लिए करार किया है। 2024 में Keytruda का $29.5 bn का बाजार होगा। डॉ रेड्डीज पर HSBC ने रेटिंग बढ़ाकर ‘Buy’ की है और टारगेट प्राइस 1,235 रुपये से बढ़ाकर 1,445 रुपये किया है। LIC ने भी कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाकर 8.2% की है।

जायडस लाइफ और ल्यूपिन

US कोर्ट ने Myrbetriq जेनरिक केस में बहस जारी रखने की मंजूरी दी है। बहस जारी रखने तक जायडस Myrbetriq दवा लॉन्च कर पाएगा। ल्यूपिन पर एक्सिस कैपिटल का पॉजिटिव नजरिया रखा है। एक्सिस कैपिटल ने ल्यूपिन पर Buy रेटिंग के साथ 2,500 रुपये का लक्ष्य दिया।

अरविंदो फार्मा पर एक्सिस सिक्योरिटीज

एक्सिस सिक्योरिटीज ने अरविंदो फार्मा पर Buy रेटिंग के साथ 1,500 रुपये का लक्ष्य दिया। कंपनी का प्रोडक्ट पाइपलाइन आउटलुक अच्छा है।

Oracle Financial का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Catalyst Wealth के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl