HDFC बैंक की सब्सिडियरी कंपनी HDB Financial Services के शेयर आज BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट हो गया है. इसका इश्यू प्राइज 740 रुपये प्रति शेयर है.
कंपनी का IPO 25 जून को खुला और 27 जून को बंद हुआ था. इस इश्यू को कुल मिलाकर करीब 27 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें QIB यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की कैटेगरी में 55.47 गुना, NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) द्वारा 9.99 गुना और रिटेल निवेशकों की तरफ से 5.72 गुना सब्सक्राइब किया गया.
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से पॉजिटिव संकेत
आज लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में HDB Financial Services के शेयर ₹75 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे. इसका मतलब है कि शेयर की लिस्टिंग कीमत ₹815 प्रति शेयर के आसपास हो सकती है, जबकि इसका इश्यू प्राइस ₹740 प्रति शेयर था. इसका सीधा सा मतलब हुआ कि निवेशकों को लगभग 10% तक का मुनाफा मिलने की उम्मीद है.
लिस्टिंग से जुड़े जरूरी अपडेट
- लिस्टिंग डेट: आज, बुधवार, 2 जुलाई 2025
- एक्सचेंज: BSE और NSE
- शेयर ट्रेडिंग की शुरुआत: सुबह 10 बजे, स्पेशल प्री-ओपन सेशन के बाद
- IPO से जुटाई गई रकम: ₹12,500 करोड़
- इश्यू प्राइस: ₹740 प्रति शेयर
Source: CNBC