Brokerage Reports: दो शेयरों में खुलते ही तेज गिरावट आ सकती है- CLSA और दूसरे हाउस ने दी चेतावनी

आज के बाजार के लिए ब्रोकरेज हाउसेज की ताजा रिपोर्ट्स कई अहम संकेत दे रही हैं — कुछ दिग्गज कंपनियों को चेतावनी दी गई है, तो कुछ नए लॉन्च को लेकर उम्मीद जताई गई है. आइए आसान भाषा में समझते हैं कौन से शेयर कहां खड़े हैं.

Asian Paints पर संकट के बादल
CLSA ने Asian Paints को ‘Underperform’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट घटाकर ₹1,966 किया है.CCI यानी कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया ने कंपनी के खिलाफ मार्केट में दबदबा बनाने के आरोप की जांच शुरू की है.Asian Paints ने कहा है कि वो अपना पक्ष रखने को तैयार है और भारत का पेंट बाजार पूरी तरह प्रतिस्पर्धी है.

Hero MotoCorp के नए EV Vida VX2 पर मिली-जुली राय
Nomura ने Hero पर ‘Neutral’ रेटिंग दी है, टारगेट ₹4,614 रखा है.Vida VX2 स्कूटर लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत ₹59,500 है. यह स्कूटर फ्लीट ऑपरेटरों को रास आ सकता है, लेकिन आम ग्राहक कैसे रिएक्ट करते हैं, इस पर नजर रहेगी.वहीं, Morgan Stanley ने Hero Moto पर ‘Underweight’ कॉल दी है और टारगेट ₹3,765 रखा है. रिपोर्ट के मुताबिक, EV की बिक्री और शहरी ग्राहकों की प्रतिक्रिया पर बहुत कुछ निर्भर करेगा.
NMDC पर Citi की सख्त राय

Citi ने NMDC पर ‘Sell’ कॉल दिया है और टारगेट ₹60 तय किया है.कंपनी ने फाइन्स और लंप्स की कीमतों में ₹500-600 प्रति टन की कटौती की है.रिपोर्ट का मानना है कि स्टील की कीमतों में गिरावट के चलते NMDC पर दबाव बना रहेगा.
Auto Sector की बिक्री रिपोर्ट पर Morgan Stanley की नजर
Passenger Vehicles (PV) की बिक्री में डीलर डेस्टॉकिंग की वजह से गिरावट देखी गई.टू-व्हीलर में ग्रोथ बनी रही.TVS, Eicher और M&M ने सरप्राइज किया, जबकि Bajaj Auto, Maruti Suzuki और Tata Motors की परफॉर्मेंस कमजोर रही.
IndusInd Bank को झटका
Goldman Sachs ने IndusInd Bank को ‘Sell’ रेटिंग दे दी है, टारगेट ₹722 रखा है.रिपोर्ट के अनुसार, बैंक की ग्रोथ प्रोफाइल कमजोर है और रिटर्न ऑन एसेट्स (ROA) घट सकते हैं.FY26-FY27 के EPS में भी 25% तक कटौती की गई है.
क्या मतलब निवेशकों के लिए
Asian Paints, IndusInd Bank, और NMDC जैसे बड़े नाम फिलहाल निगरानी लायक हैं — या तो कानूनी जांच, या वैल्यूएशन के चलते.वहीं Hero MotoCorp के EV लॉन्च से EV मार्केट में हलचल है, लेकिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया तय करेगी कि यह कदम कितना सफल होगा.SBI Cards जैसी कंपनियों को लेकर लंबी अवधि में उम्मीदें बरकरार हैं, लेकिन निकट भविष्य में रिटर्न सीमित रह सकते हैं.

(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC