Stock Market Live Update Today: शेयर बाजार में अमेरिकी ट्रेड डील की स्पष्टता को लेकर लगातार दूसरे दिन कंसोलिडेशन मोड देखने को मिला। मंगलवार को सेंसेक्स 91 अंक या 0.10% की बढ़ोतरी के साथ 83,698 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25 अंकों या 0.10% के उछाल के साथ 25,542 पर बंद हुआ। वहीं, मार्केट एनालिस्टों का कहना है कि मजबूत इंस्टीट्यूशनल फ्लो और पॉलिसी सपोर्ट की वजह से बाजार में तेजी बने रहने की संभावना है।
Gift Nifty ने दिया फ्लैट शुरुआत का संकेत
आज के NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 22.50 अंक या 0.09 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,679 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में आज दलाल स्ट्रीट पर फ्लैट शुरुआत हो सकती है।
अमेरिकी बाजार का हाल
मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मिक्स-अप क्लोजिंग हुई। Dow Jones 400.17 अंक या 0.91 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 44,494.94 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 6.94 अंक या 0.11% कमजोर होकर 6,198.01 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक 166.84 अंक या 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,202.89 के लेवल पर बंद हुआ।
क्रूड ऑयल में मामूली बदलाव
क्रूड ऑयल की बात करें, तो बुधवार को ऑयल फ्यूचर में मामूली बदलाव हुआ। दरअसल, निवेशक इस सप्ताह अगस्त के लिए प्रोडक्शन लेवल सेट करने वाले प्रमुख उत्पादकों की बैठक से पहले चिंतित है।
अमेरिका-भारत व्यापार समझौता लगभग फाइनल
बता दें कि अमेरिकी और भारत के बीच ट्रेड डील लगभग फाइनल हो चुकी है। अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट ने कहा कि US और भारत, साउथ एशियन देशों में टैरिफ कम करने और भारत को ट्रंप प्रशासन की ओर से लगाए गए टैरिफ से बचने में मदद करने के लिए डील के करीब पहुंच रहे हैं, जो अगले सप्ताह तेजी से बढ़ेंगे।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint