भनक भी नहीं लगी और 1 महीने में 43% चढ़ गया ये स्मॉलकैप शेयर! अब मिला ₹1150 करोड़ का ऑर्डर, FII भी एक्टिव

नई दिल्ली: गुरुवार के दिन शेयर बाजार में तेजी जा रही है। इस बीच खबर आधार पर कई शेयरों में तेजी देखने मिल रही है। इन्हीं में स्मॉल कैप कंपनी मैन इंडस्ट्रीज इंडिया कंपनी का शेयर भी है। जो आज 5.82% की तेजी के साथ 418 रुपए के भाव पर पहुंच गया था हालांकि कारोबार आगे बढ़ने के साथ शेयर में प्रॉफिट बुकिंग हुई है जिसके चलते शेयर दोपहर के 2:37 बजे पर 1.12% की तेजी के साथ 398 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है। बीते बुधवार को शेयर 394 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 2608 करोड़ रुपए का है।

विदेश से मिला 1150 करोड़ रु एक्सपोर्ट आर्डर

मैन इंडस्ट्रीज इंडिया कंपनी के शेयरों में यह तेजी तब देखने को मिली है। जब Man Industries (India) Ltd कंपनी ने बताया कि उन्हें करीब 1150 करोड़ रुपए के नए एक्सपोर्ट आर्डर प्राप्त हुए हैं। यह ऑर्डर इंटरनेशनल कस्टमर से प्राप्त हुआ है। इस आर्डर के तहत कंपनी को कई प्रकार के पाइप्स की सप्लाई करनी है कंपनी को अगले 6 से 12 महीने में इस सप्लाई को पूरा करना है। स्मॉल कैप कंपनी मैन इंडस्ट्रीज इंडिया कार्बन स्टील लाइन पाइप बनाने में विशेषज्ञता रखती है। इस टाइप का इस्तेमाल प्रमुख तौर पर ऑयल ऐंड गैस, पानी और दूसरी इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट में किया जाता है।

1 महीने में 43% रिटर्न

मैन इंडस्ट्रीज इंडिया कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ महीनो से काफी तेजी से निवेशकों ने निवेश किया है। जिसके चलते कंपनी के शेयरों का भाव तेजी से ऊपर गया है। आंकड़ों में बात करें तो पिछले 3 महीने में शेयर में 53% रिटर्न, पिछले 1 महीने में 43% रिटर्न पिछले एक सप्ताह में 8% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 513 रुपए है।

FII फटाफट बढ़ा रहे हैं होल्डिंग

इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की होल्डिंग भी काफी तेजी से बढ़ रही है आंकड़ों में बात करें तो 31 दिसंबर 2024 तक इस कंपनी में FII की होल्डिंग 2.15% पर थी जो 31 मार्च 2025 को 3.33% पर आ गई है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times