June auto sales: मिला जुला रहा कंपनियों का प्रदर्शन, देखें कैसे रहे आंकड़े

ऑटो कंपनियों ने जून के बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं और ये आंकड़े मिले जुले रहे हैं. देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर इंडिया की डीलर डिलीवरी में 10 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियों की बिक्री में वृद्धि हुई. दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी कुल मिलाकर संकेत सकारात्मक रहे.

मारुति सुजुकी की सेल्स में 13% गिरावट
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जून में 1,18,906 यूनिट्स की घरेलू बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की 1,37,160 यूनिट्स से 13 फीसदी कम है. मिनी सेग्मेंट कार की सेल्स पिछले साल के मुकाबले 9395 यूनिट से घटकर 6414 यूनिट रही है वहीं कॉम्पेक्ट कार 64 हजार के स्तर से घटकर 54 177 पर आ गई है.

हुंडई मोटर इंडिया की सेल्स 12% गिरी
हुंडई की घरेलू बिक्री 44,024 यूनिट्स रही, जो पिछले साल जून में 50,103 यूनिट्स थी. यानी पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी की गिरावट. कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने भूराजनीतिक हालातों को सेंटीमेंट्स पर असर डालने वाली वजह बताया, हालांकि ब्याज दरों में कटौती और नकदी प्रवाह में सुधार से आगे के लिए उम्मीदें भी जताई.
महिंद्रा एंड महिंद्रा की सेल्स में 18% की वृद्धि
महिंद्रा ने जून में 47,306 यूनिट्स की यूवी बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल 40,022 यूनिट्स थी. यानि पिछले साल के मुकाबले 18% की बढ़त. सीईओ नलिनीकांत गोल्लगुंटा के अनुसार, यह एसयूवी के लिहाज से कंपनी का अब तक का सबसे अच्छा तिमाही प्रदर्शन रहा.
टाटा मोटर्स को 15% गिरावट

टाटा मोटर्स की यात्री वाहनों (पीवी और ईवी दोनों) की बिक्री 37,083 यूनिट्स रही, जो पिछले साल 43,524 यूनिट्स थी.यानी इसमें 15% की गिरावट दर्ज हुई है.
शैलेश चंद्रा, टाटा पीवी डिविजन के एमडी, ने कहा कि उद्योग की वृद्धि धीमी हो सकती है, लेकिन नई लॉन्चिंग से कंपनी हैचबैक, एसयूवी और ईवी सेगमेंट में बढ़त बनाएगी.
टोयोटा और एमजी मोटर को मिला फायदा
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री 5% बढ़कर 28,869 यूनिट्स हो गई, जो पिछले वर्ष जून में 27,474 थी.
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने 21% वृद्धि के साथ 5,829 यूनिट्स की बिक्री की.
दोपहिया वाहनों में मिला जुला प्रदर्शन
टीवीएस मोटर कंपनी की घरेलू बिक्री 10% बढ़कर 2,81,012 यूनिट्स रही.
रॉयल एनफील्ड ने 16% वृद्धि के साथ 76,957 यूनिट्स बेचीं. पिछले साल ये आंकड़ा 66,117 का था.
बजाज ऑटो को झटका लगा, जिसकी कुल घरेलू बिक्री 13% गिरकर 1,88,460 यूनिट्स रही.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC