Gainers & Losers: IDFC First Bank समेत इन 10 शेयरों से 20% तक रिटर्न, सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी पर मचा धमाल – gainers losers idfc first bank hindustan copper and more that gives return massively on 1 july nifty closed red on sensex weekly expiry

Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज घरेलू स्टॉक मार्केट में काफी सुस्ती दिखी। निफ्टी मीडिया में 1% से अधिक गिरावट को छोड़ हर सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स में आज 1% से कम उठा-पटक रही। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 90.83 प्वाइंट्स यानी 0.11% के उछाल के साथ 83,697.29 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 24.75 प्वाइंट्स यानी 0.10% की बढ़त के साथ 25,541.80 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Keystone Realtors । मौजूदा भाव: ₹633.45 (+3.09%)
मुंबई के जीटीबी नगर में 11.19 एकड़ प्रोजेक्ट को रीडेवलप करने की मंजूरी पर कीस्टोन रिएलटर्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.39% उछलकर ₹666.00 पर पहुंच गए। महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट में 20.7 लाख स्क्वेयर फीट बिक्री लायर एरिया तैयार होगा और इसमें ₹4500 करोड़ से अधिक रेवेन्यू के जेनेरेट होने की उम्मीद है।

Paras Defence । मौजूदा भाव: ₹1629.00 (+1.72%)
₹22 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट पर पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर इंट्रा-डे में आज 2.14% उछलकर ₹1635.80 पर पहुंच गए।

Gabriel India । मौजूदा भाव: ₹842.90 (+19.99%)
एंकेमेको इंडिया (Anchemco India) के एशिया इंवेस्टमेंट्स (Asia Investments) में विलय और फिर एशिया इंवेस्टमेंट्स के ऑटोमोटिव बिजनेस के गैब्रिएल इंडिया में विलय के ऐलान पर गैब्रिएल इंडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹842.90 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। यह इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई भी है।

Federal Bank । मौजूदा भाव: ₹218.75 (+2.65%)
बोर्ड से इक्विटी और डेट, दोनों तरीके से कुल ₹6000 करोड़ तक का फंड जुटाने की मंजूरी पर फेडरल बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.93% उछलकर ₹219.35 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए।

Hindustan Copper । मौजूदा भाव: ₹283.60 (+1.52%)
सप्लाई से जुड़ी चुनौतियां और मजबूत मांग की गुंजाइश के चलते कॉपर के भाव तीन महीने के हाई पर पहुंचे तो हिंदुस्तान कॉपर के शेयर इंट्रा-डे में 2.38% उछलकर ₹286.00 पर पहुंच गए।

IDFC First Bank । मौजूदा भाव: ₹77.24 (+6.07%)
ब्रोकरेज फर्म इंवेस्टेक ने रेटिंग अपग्रेड कर खरीदारी की और टारगेट प्राइस को ₹65 से बढ़ाकर ₹90 किया तो आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.22% उछलकर ₹77.35 पर पहुंच गए।

Sigachi Industries । मौजूदा भाव: ₹46.07 (-5.57%)
सिगाची इंडस्ट्रीज की तेलंगाना के Pashamylaram में स्थित एक रिएक्टर में भयंकर आग पर शेयर आज लगातार दूसरे दिन झुलसे हैं। आज इंट्रा-डे में यह 8.36% टूटकर ₹44.71 पर आ गए। एक कारोबारी दिन पहले इंट्रा-डे में यह 14.82% फिसलकर ₹47.00 तक आ गया था और दिन के आखिरी में 11.58% की गिरावट के साथ ₹48.79 पर बंद हुआ था। हादसे में मरने वालों की संख्या 36 पहुंच गई है।

Steel Strip Wheels । मौजूदा भाव: ₹260.00 (-4.99%)
सालाना आधार पर स्टील स्ट्रिप व्हील्स का जून महीने में नेट टर्नओवर ₹358.11 से गिरकर ₹350.67 करोड़ पर आया तो शेयर इंट्रा-डे में 5.35% टूटकर ₹259.00 पर आ गए।

NMDC । मौजूदा भाव: ₹67.99 (-2.90%)
एनएमडीसी ने खुलासा किया कि भारतीय लौह अयस्कों के निर्यात की मांग अभी पूरी तरह रिकवर नहीं हुई है तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 3.51% टूटकर ₹67.56 पर आ गए। कंपनी का मानना है कि निर्यात की कमजोर मांग के चलते आने वाले हफ्तों में लौह अयस्कों की कीमत भारत में कम बनी रहेगी। कंपनी ने लगातार दूसरे महीने इसकी कीमतें घटाई हैं।

Story continues below Advertisement

Dixon Technologies । मौजूदा भाव: ₹14712.15 (-1.60%)
मॉर्गन स्टैनले ने डाउनग्रेड कर अंडरवेट किया तो डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर इंट्रा-डे में 3.83% टूटकर ₹14378.35 पर आ गए। ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹11,563 किया है।

Source: MoneyControl