Share Market Today: निवेशकों को ₹10000 करोड़ का फायदा, सेंसेक्स 91 अंक बढ़ा, लेकिन ‘ट्रेड डील’ बनी चिंता की वजह

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में 1 जुलाई को काफी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 90.83 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 83,697.29 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 24.75 अंक चढ़कर 25,541.80 के स्तर पर पहुंच गया। मार्केट एक्सपर्ट्स ने बताया कि शेयर बाजार की आज की चाल भारत-अमेरिका के ट्रेड डील को लेकर बातचीत का असर दिखा। यह बातचीत एक “नाजुक मोड़” पर है और अगर कोई समझौता नहीं हो पाता है, तो भारत को 26% तक के टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है। इस अनिश्चितता ने निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर डाला।

सेक्टोरल ट्रेंड भी मिला जुला रखा। पीएसयू बैंकिंग शेयरों में 0.7% की बढ़त देखने को मिली, जिससे यह टॉप गेनर सेक्टर रहा। इसके अलावा इंफ्रा और मेटल सेक्टर्स ने भी अच्छी मजबूती दिखाई। वहीं, मीडिया शेयरों में 1.5% की गिरावट आई। FMCG, आईटी और ऑटो सेक्टरों में भी कमजोरी देखने को मिली। वहीं बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगातार 7 दिनों की तेजी के बाद आज मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

निवेशकों ने ₹10,000 करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 1 जुलाई को बढ़कर 461.26 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 30 जून को 461.16 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 10,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 10,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शेयरों में 2.51 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एशियन पेंट (Asian Paint), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) और कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank) के शेयर 0.93 फीसदी से लेकर 1.84 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के बाकी 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी एक्सिस बैंक (Axis Bank) का शेयर 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं ट्रेंट (Trent), इटर्नल (Eternal), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में 0.95 फीसदी से लेकर 1.25% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex250

2,026 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,164 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,026 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,985 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 153 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 168 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 46 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex250f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- Gabriel India Shares: कंपनी के एक ऐलान से शेयर बना रॉकेट, 20% उछलकर ऑलटाइम हाई पर पहुंचा भाव

Source: MoneyControl