JM Financial on IT sector: आईटी सेक्टर पर जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट, जानिए कैसे रह सकते है Q1 नतीजे

JM Financial on IT sector: 10 जुलाई से TCS के नतीजों के साथ Q1 की शुरुआत होगी। IT सेक्टर के लिए कैसा रहेगा Q1? आइए जानते है क्या कहना है ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल का। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि Q1 नतीजे स्टेबल रह सकते है, साथ ही आउटलुक में भी सतर्कता संभव है। Q1 में CC आय ग्रोथ +1.8% से -2% रह सकता है।

रिपोर्ट में कंपनियों के मार्जिन भी रेंजबाउंड रहने का अनुमान लगाया गया है। मार्जिन +0.5% से -1.2% के बीच रहने की उम्मीद है। कमजोर आय और करेंसी से नतीजों पर असर दिखेगा। हालांकि Q1 में डील पाइपलाइन में सुधार संभव है। कंपिटीशन बढ़ने, वेंडर कंसोलिडेशन से प्राइसिंग प्रेशर संभव है, क्योंकि ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता अभी भी बरकरार है।

किन कंपनियों के लिए क्या हैं अनुमान

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक TCS के इंटरनेशनल कारोबार में सुधार संभव है। जबकि मार्जिन स्टेबल रहने की उम्मीद है। मजबूत Deal Wins से कंपनी को फायदा होगा।

जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट के मुताबिक Q1 में इंफोसिस के CC आय ग्रोथ में सुधार संभव है। वीजा, मार्केटिंग कॉस्ट घटने से मार्जिन को सपोर्ट मिलेगा। मार्जिन गाइडेंस बढ़ाकर 1-3% करने की उम्मीद है।

वहीं HCLTECH के लिए Q1 में कमजोर प्रदर्शन का अनुमान लगाया है । नतीजों पर Seasonality का असर संभव है।

LTIMINDTREE को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि एफिशियंसी में सुधार से मार्जिन को सपोर्ट मिलेगा। Q1 में कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू में सुधार संभव है। Q1 में TCV $2 बिलियन के पार संभव है।

COFORGE को Q1 में CC आय ग्रोथ 1.7% से 7.4% संभव है। Sabre Corp के साथ $120 Mn डील की है। कम ESOP कॉस्ट से मार्जिन में सुधार संभव है।

कब आएंगे किस-किस कंपनियों के नतीजे

10 जुलाई को टीसीएस अपने Q1 तिमाही नतीजे पेश करेगा। जबकि 23 जुलाई को INFOSYS और PERSISTENT SYSTEMS के नतीजे जारी होंगे। वहीं 24 जुलाई को MPHASIS के नतीजे आएंगे। 30 जुलाई को KPIT TECH अपने तिमाही नतीजे जारी करेगा।

Top Trading Ideas: मुनाफे की तैयारी होगी पक्की, एक्सपर्ट्स के सुझाए इन शेयरों पर लगा लें दांव

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl