एस्कॉर्ट कुबोटा लिमिटेड जून महीने के दौरान कुल 11498 यूनिट की बिक्री किया है। यह बिक्री साल 2024 के जून महीने में हुई बिक्री से करीब 2.2% अधिक है 2024 के जून महीने में कंपनी की बिक्री 11245 यूनिट पर थी।
कंपनी के बिक्री में इस आई बढ़त के पीछे का मुख्य कारण साउथ वेस्ट मानसून का समय पर आ जाने की वजह से हुआ है। इसके अलावा भारत सरकार ने खरीफ की फसल के लिए हायर मिनिमम सपोर्ट प्राइस का भी घोषणा किया है। जिसने जून महीने में किसानों के ट्रैक्टर खरीदने के सेंटीमेंट को बढ़ाया है।
एस्कॉर्ट कुबोटा कंपनी ने बताया कि केवल घरेलू बाजार में उन्होंने 2 महीने के दौरान 10997 यूनिट ट्रैक्टर का सेल्स किया है 1 साल पहले यानी 2024 में जून महीने में कंपनी ने कुल 11011 यूनिट का ट्रैक्टर सेल किया था। अर्थात घरेलू ट्रैक्टर सेल्स में सालाना आधार पर गिरावट रिपोर्ट हुई है।
एस्कॉर्ट कुबोटा कंपनी ने जानकारी दी है कि उन्होंने जून महीने के दौरान 501 यूनिट ट्रैक्टर को देश के बाहर एक्सपोर्ट किया है 1 साल पहले के जून महीने में कंपनी ने कुल 234 यूनिट ट्रैक्टर को बाहर सेल किया था।
एस्कॉर्ट कुबोटा कंपनी का शेयर साल 2025 में अब तक 0.8% का नेगेटिव रिटर्न बना कर दिया है हालांकि पिछले 3 महीने से शेयर में तीन प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। लेकिन पिछले 1 महीने से शेयर अभी भी सपाट प्रदर्शन के साथ ही ट्रेड कर रहा है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times