Ellenbarrie IPO Listing: ₹400 का शेयर ₹492 पर लिस्ट, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी डिटेल्स

Ellenbarrie IPO Listing: इंडस्ट्रियल, मेडिकल और स्पेशल्टी गैस बनाकर सप्लाई करने वाली एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज (Ellenbarrie Industrial Gases) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 22 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹400 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹492 और NSE पर ₹486.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 23% का लिस्टिंग गेन (Ellenbarrie Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर NSE पर यह ₹502.05 (Ellenbarrie Share Price) पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 25.51% मुनाफे में हैं।

Ellenbarrie IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

एलेनबैरी का ₹852.53 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24-26 जून तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 22.19 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 64.23 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 15.21 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 2.14 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹400.00 करोड़ के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा ₹2 की फेस वैल्यू वाले 1,13,13,130 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹210.00 करोड़ कर्ज चुकाने, ₹104.50 करोड़ उलुबेरिया-2 प्लांट में 220 TPD (टन प्रतिदिन) की क्षमता का एयर सेपेरेशन यूनिट लगाने और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Ellenbarrie Industrial Gases के बारे में

वर्ष 1973 में बनी एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड, एसिटिलीन, नाइट्रोजन, हीलियम, हाइड्रोजन, आर्गन और नाइट्रस ऑक्साइड जैसी अहम गैसें बनाकर सप्लाई करती है। इसके अलावा यह बर्फ, सिथेंटिक एयर, आग बुझाने वाली गैस, मेडिकल ऑक्सीजन, एलपीजी, वेल्डिंग मिक्सचर्स और स्पेशल्टी गैसेज भी ऑफर करती है। इसके अलावा यह एयर सेपेरेशन यूनिट लगाने का भी काम करती है और साथ ही मेडिकल गैस पाइपलाइन सर्विसेज भी देती है। यह एनेस्थेसिया वर्कस्टेशंस, वेंटिलेटर्स, स्पाइरोमीटर्स, स्टरलाइजर्स, बेडसाइड मॉनीटर्स और लंग डिफ्यूजन टेस्टिंग मशीन्स जैसे मेडिकल इक्विपमेंट भी सप्लाई करती है। इसके क्लाइंट्स डॉ रेड्डीज, लौरस लैब्स, एम्स, एयर इंडिया इंजीनयिरिंग सर्विसेज, जुपिटर वैगन्स, हिंदुस्तान शिपयार्ड इत्यादि हैं।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹28.14 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹45.29 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹83.29 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 24% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹348.43 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 80% के सीएजीआर से बढ़कर ₹109.74 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का कर्ज भी वित्त वर्ष 2023 में ₹101.10 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 में ₹176.90 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में ₹245.30 करोड़ पर पहुंच गया।

Kalpataru IPO Listing: ₹414 के शेयरों की फ्लैट एंट्री ने किया निराश, ऐसी है कारोबारी सेहत

Globe Civil Projects IPO Listing: ₹71 के शेयरों का 28% प्रीमियम पर सफर शुरू, फिर लोअर सर्किट ने दिया झटका

AJC Jewel IPO Listing: 4% प्रीमियम पर एंट्री के बाद लोअर सर्किट, चेक करें कारोबारी सेहत

Abram Food IPO Listing: 7% डिस्काउंट पर एंट्री के बाद लोअर सर्किट, ₹98 के शेयरों की लिस्टिंग ने किया निराश

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl