1 लाख को 9 लाख बनाने वाले इस स्मॉलकैप स्टॉक में लगा 20% का अपर सर्किट, इस वजह से आई तेजी

Gabriel India Share Price: शेयर बाजार में भारी अस्थिरता के बीच आज गैब्रियल इंडिया के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। इसके शेयर आज के कारोबारी सत्र में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट हिट किए हैं। दरअसल, कंपनी ने आज सुबह बड़े रिस्ट्रक्चरिंग प्लान का ऐलान किया है। जिसके बाद इस पर निवेशक टूट पड़े हैं।

मर्ज प्लान का ऐलान

मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर गैब्रियल इंडिया के शेयर 842.75 रुपये के लेवल पर कामकाज के लिए ओपन हुए और इस लेवल पर ब्लाक हो गए। कंपनी ने एन्चेमको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Anchemco India Pvt) को एशिया इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (AIPL) के साथ मर्ज करने की महत्वाकांक्षी योजना का का अनावरण किया। अब इसके ऑटोमोटिव बिजनेस को गैब्रियल इंडिया में विभाजित किया जाएगा।

इसके तहत, गैब्रियल इंडिया AIPL के प्रमोटर्स के मालिकाना हक वाले प्रत्येक 1000 शेयरों के एवज में 1158 शेयर अलॉट करेगी। बता दें कि अनुमानित फाइनेंशियल ईयर 2025 के एंटरप्राइज वैल्यू से EBITDA के आठ गुना मूल्य पर किया जाएगा। यह ट्रांजैक्शन कंपनी के कर्ज पर निर्भर हुए या किसी कैश एक्सपेंडिचर बगैर स्केल को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।

योजना स्टेकहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन

बता दें कि यह प्लान कंपनी के तमाम स्टेक होल्डर्स की मंजूरी के अधीन है। इसमें कंपनी के बोर्ड, क्रेडिटर्स, स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) और शेयरधारक शामिल हैं। यह प्रक्रिया 20 से 12 महीनों में पूरी होने की उम्मीद है।

पांच साल में करीब 800% का रिटर्न

बता दें कि पिछले एक महीने की अवधि में गैब्रियल इंडिया के शेयर 27 प्रतिशत का उछाल दर्ज किए हैं, जबकि 6 महीने की अवधि में निवेशकों को 68 प्रतिशत का शानदार रिटर्न मिला है। वहीं, एक साल के दौरान इस स्मॉलकैप स्टॉक ने 75 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है। इसके अलावा, गैब्रियल इंडिया के शेयर 5 साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस अवधि में करीब 800 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। यानी, अगर पांच साल पहले इस स्मॉलकैप स्टॉक में किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू आज 9 लाख रुपये हो गई होती।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint