Stocks to Watch : आज SBI, Vodafone Idea, Ashok Leyland, Bharat Electronics, Federal Bank समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today : आज यानी 1 जुलाई 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में SBI, Vodafone Idea, AU Small Finance Bank, Ashok Leyland, Bharat Electronics, Federal Bank, Bharat Forge, SJVN, Hindustan Copper, CG Power, Kalpataru Projects, KSB, NCC, HCL Tech, Hindustan Copper, Godrej Industries, Apollo Hospitals, AAVAS Financiers, Bank of India, JK Cement, Samvardhana Motherson, Yes Bank, ESAF SFB, Uno Minda जैसे शेयर शामिल हैं.

SBI

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा कि वह देश में रिन्‍यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए वित्त वर्ष 2026-27 तक 4 लाख घरों को सोलर एनर्जी से रोशन करेगा. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भारत के रिन्‍यूएबल एनर्जी बदलाव में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए लाई गई योजना एसबीआई सोलर रूफटॉप कार्यक्रम का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026-27 तक 40 लाख घरों को सोलर एनर्जी से रोशन करना है. एसबीआई ने यह घोषणा अपने 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में की. 

Vodafone Idea 

कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने 23 और शहरों में 5जी सेवा का विस्तार किया है. इनमें जयपुर, कोलकाता और लखनऊ शामिल हैं. वीआई ने पहले ही 5 शहरों मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना में 5जी सेवा शुरू कर दी है. वीआई ने 22 दूरसंचार सर्किल में 17 में 5जी स्पेक्ट्रम हासिल कर लिया है. वीआई ने कहा कि नए घोषित शहरों में 5जी उपकरण वाले उपयोगकर्ता वीआई 5जी सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे. 

AU Small Finance Bank

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बीमा उत्पाद बेचने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की. बैंक ने बयान में कहा कि इस गठजोड़ के तहत, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) एलआईसी के जीवन बीमा उत्पादों को वितरित करेगा. इन उत्पादों में टर्म इंश्योरेंस, एंडोमेंट प्लान, पेंशन उत्पाद और बच्चों के लिए विशेष योजनाएं शामिल हैं. ये उत्पाद एयू एसएफबी के 21 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 2,456 बैंक केंद्रों पर उपलब्ध होंगे.

Ashok Leyland

अशोक लेलैंड के शेयर आज चर्चा में रहेंगे क्योंकि महेश बाबू ने कंपनी से इस्तीफा देने का फैसला किया है। वह स्विच ऑटोमोटिव मोबिलिटी के सीईओ थे और 31 अगस्त 2025 से समूह के बाहर नई संभावनाएं तलाशने के लिए पद छोड़ देंगे. इसके बाद, 1 सितंबर 2025 से अशोक लेलैंड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) गणेश मणि को स्विच ऑटोमोटिव मोबिलिटी के सीईओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जाएगी.

Bharat Electronics 

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) ने 528 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिलने की घोषणा की है. स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी के अनुसार, BEL को 20 जून 2025 के बाद से 528 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं. इनमें रडार, कम्युनिकेशन उपकरण, ईवीएम, जैमर, शेल्टर, कंट्रोल सेंटर, स्पेयर पार्ट्स, और सर्विसेज शामिल हैं.

Federal Bank 

फेडरल बैंक का स्टॉक चर्चा में रहेगा क्योंकि 30 जून 2025 को हुई बोर्ड बैठक में बैंक ने टियर 1 कैपिटल बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह फंड राइट्स इश्यू, प्राइवेट प्लेसमेंट, प्रेफरेंशियल इश्यू, फर्दर पब्लिक ऑफर (FPO), क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट्स (GDR), अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADR), फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स (FCCB) या अन्य किसी वैध तरीके से जुटाया जाएगा.

Bharat Forge

भारत फोर्ज ने अपने डिफेंस बिजनेस को अपनी सब्सिडियरी कंपनी कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स को 500 करोड़ रुपये के ऑप्शनल कन्वर्टिबल रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर (OCRPs) के जरिए ट्रांसफर करने का फैसला किया है. इसके अलावा, AAM इंडिया मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन के अधिग्रहण की लागत को 544.5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 770 करोड़ रुपये किया गया है क्योंकि इसमें अधिक कैश बैलेंस शामिल है, जो अधिग्रहण पूरा होने के बाद पूरी तरह उपलब्ध होगा.

SJVN

एसजेवीएन की सब्सिडियरी SJVN ग्रीन एनर्जी ने 1,000 मेगावाट के बीकानेर सोलर पावर प्रोजेक्ट में से 100.25 मेगावाट को 30 जून तक कमर्शियल ऑपरेशन में लाया है. इसके साथ, कुल चालू क्षमता 501.02 मेगावाट हो गई है और बाकी प्रोजेक्ट जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है.

Source: Financial Express