Share Market News: 4 साल बाद बदला ICICI Securities का पुराना रुख, इन 2 शेयर्स को शामिल करने की दी सलाह

Share Market News: 1 जुलाई, मंगलवार को भारतीय पेंट सेक्टर में निवेशकों की नजरें Asian Paints और Berger Paints पर टिकी रहेंगी, क्योंकि प्रमुख ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने चार साल बाद इस सेक्टर को लेकर अपना रुख बदला है.

ICICI Securities ने पेंट सेक्टर के प्रति अपना नेगेटिव रुख बदलते हुए दोनों कंपनियों के शेयरों को ‘Reduce’ से ‘Add’ कर दिया है.
ICICI Securities ने Asian Paints का टारगेट प्राइज ₹2,000 से बढ़ाकर ₹2,700 और Berger Paints का टारगेट प्राइज ₹515 से बढ़ाकर ₹650 कर दिया है. इस बदलाव के पीछे इंडस्ट्री में मांग में सुधार और शेयरों की आकर्षक वैल्यूएशन को बताया गया है.

दो साल बाद आई तेजी
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले दो कमजोर सालों के बाद पेंट इंडस्ट्री में मांग में तेजी आई है. इसके साथ ही, Birla Opus जैसे नए और आक्रामक प्लेयर ने अपने बजट का 95% खर्च कर दिया है, जो इस सेक्टर में भारी निवेश का संकेत है.

प्रमुख कंपनियों के ऑपरेटिंग मार्जिन अभी भी अपने गाइडेड रेंज के निचले स्तर पर हैं, जिससे गिरावट की संभावना सीमित है.
निवेशक क्या करें?
ICICI Securities ने यह भी बताया कि Asian Paints और Berger Paints के वैल्यूएशन मल्टिपल्स उनके ऐतिहासिक औसत से एक स्टैंडर्ड डिविएशन नीचे ट्रेड कर रहे हैं, जिससे निवेशकों के लिए जोखिम और रिवार्ड का बैलेंस बेहतर हो गया है.
पेंट इंडस्ट्री में नंबर तीन की दौड़ भी तेज हो गई है, जहां Birla Opus और AkzoNobel-JSW Paints मिलकर बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. Berger Paints के एमडी और सीईओ अभिजीत रॉय ने CNBC-TV18 को बताया कि Berger Akzo Nobel India के लिए प्रतिस्पर्धा में था, लेकिन वैल्यूएशन के कारण यह डील नहीं हो पाई.
पिछले कुछ समय में ईरान, इजराइल और अमेरिका के बीच तनाव के कारण कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी ने पेंट सेक्टर को प्रभावित किया था, क्योंकि पेंट कंपनियों के इनपुट का 50% से अधिक हिस्सा कच्चे तेल से जुड़ा है. हालांकि, तनाव कम होने के बाद तेल की कीमतें $70 प्रति बैरल से नीचे आ गई हैं, जो कंपनियों के मार्जिन के लिए लाभकारी है.
पिछले एक साल में इन पेंट शेयरों में 10% से 35% तक की गिरावट आई है, जिससे इनके वैल्यूएशन में सुधार हुआ है और अब निवेश के लिए बेहतर अवसर नजर आ रहे हैं.

Source: CNBC