टेक्सटाइल सेक्टर के इस 1 रुपए से भी कम भाव के पेनी स्टॉक में हो सकती है बड़ी हलचल, कारण जानिए

शेयर मार्केट में इंडेक्स मूवमेंट के अलावा कुछ पेनी स्टॉक भी एक्शन में रह सकते हैं. Filatex Fashions Ltd एक पेनी स्टॉक है, जिसकी कीमत एक रुपए से भी कम याने 0.61 रुपए है, इस स्टॉक में मंगलवार को एक्टिविटीज़ देखने को मिल सकती हैं. कंपनी का मार्केट कैप 500 करोड़ रुपए से अधिक है.

हैदराबाद की टेक्सटाइल कंपनी फिलाटेक्स फैशन का स्टॉक मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को शेयर बाजार के निवेशकों के ध्यान में होगा, क्योंकि कंपनी ने 2024-25 को समाप्त वित्तीय वर्ष में एक महत्वपूर्ण अपडेट शेयर किया है.
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी की कुल आय (राजस्व) 191.65 करोड़ रुपए थी, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह 179.02 करोड़ रुपए थी. 31 मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के लिए शुद्ध लाभ 9.41 करोड़ रुपए था, जबकि कंपनी के मुख्य व्यवसाय संचालन से राजस्व ₹ 185.80 करोड़ था.

कंपनी की वित्तीय स्थिति के अलावा, पेनी स्टॉक फर्म ने अपनी ऑर्डर बुक की मजबूती की भी जानकारी दी. फिलाटेक्स फैशन की सहायक कंपनी फिलाटेक्स माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड ने गिनी स्थित सोसाइटी डीआईएमओ-बीटीपी एसएआरएल नामक फर्म से लगभग 365 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया.
ऑर्डर बुक अपडेट पांच साल की अवधि में 1,59,000 टन मार्बल पॉलिश्ड टाइल्स की सप्लाय के लिए था. कंपनी भारत में मोजे बनाने वाली सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है, जिसके ग्राहकों में FILA, सर्जियो टैचिनी, एडिडास, मार्क्स एंड स्पेंसर और वॉल्ट डिज्नी जैसे नाम शामिल हैं.

फिलाटेक्स फैशन शेयर प्राइस

फिलाटेक्स फैशन्स के शेयर सोमवार के शेयर बाजार सत्र के बाद 19.23 प्रतिशत बढ़कर 0.61 रुपये पर बंद हुए, जबकि पिछले शेयर बाजार बंद होने पर यह 0.52 रुपये पर बंद हुए थे.
पिछले पांच सालों में इस कंपनी के शेयरों ने शेयर बाजार के निवेशकों को उनके निवेश पर 31 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले एक साल की अवधि में इसके शेयरों में 60.76 प्रतिशत की गिरावट आई है.
वर्ष-दर-वर्ष (YTD) आधार पर स्टॉक 2025 में 17.33 प्रतिशत नीचे हैं, लेकिन वर्तमान में पिछले एक महीने की अवधि में 24 प्रतिशत अधिक कारोबार कर रहे हैं.

फिलाटेक्स फैशन के शेयरों ने 12 अगस्त 2024 को 1.70 रुपए पर अपना 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर हासिल किया, जबकि 12 मई 2025 को 0.43 रुपए पर 52-सप्ताह का सबसे कम भाव था.

Source: Economic Times