GIFT Nifty ने पॉजिटिव शुरुआत के दिए संकेत, आज ये ट्रिगर्स तय करेंगे Sensex और Nifty की चाल

Stock Market Live Updates Today: शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चार दिन के उछाल पर ब्रेक लगा। इसके पीछे की मुख्य वजह निवेशकों की ओर से प्रॉफिट बुकिंग थी। बीते कल के कारोबार में सबसे अधिक नुकसान बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर देखने को मिला। सोमवार को सेंसेक्स 452 अंकों की गिरावट के साथ 83,606 के लेवल पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 121 अंक टूटकर 25,517 के लेवल पर आ गया। वहीं, निवेशक आगे के संकेतों के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के फैसलों पर बारीकी से नजर गड़ाए हुए हैं।

निफ्टी के लिए ये लेवल अहम

एलकेपी सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा, निफ्टी में कुछ मुनाफावसूली देखी गई, इंडेक्स इंट्राडे हाई लेवल से 152 अंक गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा, इसने डेली टाइमफ्रेम पर एक बियरिश पैटर्न बनयाा है, जो मार्केट की रैली रोकना दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि निकट भविष्य में इंडेक्स कंसोलिडेशन के फेस में जा सकता है। किसी निर्णायक दिशात्मक कदम से पहले शॉर्ट टर्म टेंड के साइडवेज रहने की संभावना है। रूपक डे ने आगे कहा, अगर इंडेक्स 25,500 से नीचे जाता है तो एक यह करेक्शन को ट्रिगर कर सकता है। वहीं, अपसाइड के लिए रजिस्टेंस 25,600 और 25,800 पर है।

गिफ्ट निफ्टी ने दिया पॉजिटिव संकेत

NSE IX पर मंगलवार को गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) 37.50 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 25,638 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आज सेंसेक्स और निफ्टी में कामकाज की शुरुआत सकारात्मक हो सकती है।

अमेरिकी बाजार में उछाल जारी

बता दें कि सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान S&P 500 इंडेक्स और नैस्डैक ने अपना रिकॉर्ड हाई बनाया। दरअसल, ट्रेड डील और संभावित ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं के चलते बैंकों ने एक साल से अधिक समय में अपनी सबसे अच्छी तिमाही दर्ज किए हैं। बीते कल Dow Jones 275.50 अंक या 0.63% की बढ़ोतरी के साथ 44,094.77 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स ने 31.88 अंक या 0.52% के उछाल के साथ 6,204.95 के लेवल पर क्लोजिंग दी। इसके अलावा, नैस्डैक ने 96.28 अंक या 0.48% की तेजी के साथ 20,369.73 के लेवल पर कारोबार को विराम दिया।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint