US Stock Market: अमेरिकी बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी-लेकिन बड़ी टेंशन सामने खड़ी है

अमेरिकी शेयर बाजारों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. टेक कंपनियों के शानदार प्रदर्शन और मजबूत आर्थिक संकेतों के बीच S&P 500 और Nasdaq ने नए रिकॉर्ड बनाए. हालांकि टैरिफ विवाद और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारी-भरकम खर्च बिल को लेकर बाजार में हलचल भी बनी हुई है.

बाजार ने बनाए नए रिकॉर्ड
S&P 500 पहली बार 6,200 के ऊपर बंद हुआ और Nasdaq ने भी नया शिखर छुआ. Apple, Oracle और Meta जैसी कंपनियों ने शानदार तेजी दिखाई. Dow Jones 275 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ और अब सिर्फ 1,000 अंक दूर है अपने ऑल-टाइम हाई से.
शानदार तिमाही-

S&P 500 के लिए मार्च-जून तिमाही 2023 के बाद सबसे मजबूत रही. बाजार का 1-साल का फॉरवर्ड वैल्यूएशन अब 22x पर पहुंच चुका है, जो लंबे समय के औसत से 35% ज्यादा है.
लेकिन…
ट्रंप प्रशासन जापान पर नए टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहा है. वहीं यूरोपीय संघ एक 10% यूनिवर्सल टैरिफ मानने को तैयार है, लेकिन कुछ छूट चाहता है. ट्रंप ने चावल के बहाने जापान पर तीखा हमला बोला — “हमारा चावल नहीं लेते, जबकि उनकी जरूरत है

कई डील्स आने वाली

व्हाइट हाउस के मुताबिक, 4 जुलाई के बाद कई नई डील्स की घोषणा होगी. राष्ट्रपति के आर्थिक सलाहकार ने भी कहा है कि बातचीत तेज़ी से आगे बढ़ रही है.
टैरिफ से गिरावट नहीं

UBS ने कहा कि टैरिफ से शेयर बाजार गिर नहीं जाएगा, लेकिन उतार-चढ़ाव जरूर आएगा. Morgan Stanley ने चेताया कि अगर फेड ब्याज दरें घटाए और ग्रोथ कमजोर रही, तो बाजार दबाव में आ सकता है.
Goldman Sachs का मानना है कि टैरिफ से महंगाई उतनी नहीं बढ़ेगी जितनी पहले सोची गई थी. ऐसे में सितंबर में ब्याज दरों में कटौती हो सकती है, जिससे बाजार को राहत मिलेगी.
कमाई के मौसम में होगी असली परीक्षा
Bank of America और Goldman Sachs ने कहा है कि कमाई के नतीजे इस तेजी की सच्चाई सामने लाएंगे. प्रॉफिट मार्जिन पर सबसे बड़ी निगाहें होंगी.
Elon Musk ने इस बिल को “debt slavery” (कर्ज की गुलामी) बताया और नई राजनीतिक पार्टी बनाने की बात की. बिल अभी सीनेट में है, उसके बाद हाउस में वोटिंग होगी
क्रूड और डॉलर में गिरावट
US Dollar Index में 1973 के बाद से सबसे कमजोर आधा साल, 10% से ज्यादा की गिरावट. Brent Crude अप्रैल-जून में 9% टूटा. OPEC+ की 6 जुलाई की मीटिंग में उत्पादन बढ़ाने की संभावना है.
आज अमेरिका से मैन्युफैक्चरिंग PMI, जॉब ओपनिंग्स और ऑटो सेल्स के आंकड़े आएंगे — इनसे बाजार की दिशा तय हो सकती है.
कुल मिलाकर-शेयर बाजार तो नई ऊंचाई पर है, लेकिन ट्रेड वार, ट्रंप के बिल और कमाई के आंकड़े इस रैली की मजबूती की असली परीक्षा लेंगे.

Source: CNBC