CG Power and Industrial Solutions ने सोमवार को बताया कि कंपनी ने अपने शेयरधारकों की मंजूरी के बाद 679.08 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए फंड जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कंपनी की सिक्योरिटीज इश्यू कमेटी ने आज (30 जून) को हुई बैठक में इस इश्यू को खोलने की मंजूरी दी. इसके साथ ही QIP के लिए जरूरी दस्तावेज और आवेदन फॉर्म को भी मंजूरी दे दी गई. इस इश्यू के लिए 30 जून 2025 को ‘रेलेवेंट डेट’ तय किया गया है. कंपनी को SEBI के नियमों के अनुसार, इस तय कीमत पर अधिकतम 5 फीसदी की छूट देने की भी अनुमति है. यह फंड कंपनी की विकास योजनाओं और कारोबारी विस्तार में इस्तेमाल किया जाएगा.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ”30 जून, 2025: कंपनी ने आज जानकारी दी है कि इसके सिक्योरिटीज इश्यू कमेटी ने अपनी बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पारित किया है, जो कंपनी के बोर्ड द्वारा 21 अक्टूबर 2024 को दी गई मंजूरी और 18 दिसंबर 2024 को शेयरधारकों द्वारा पारित विशेष प्रस्ताव के तहत किए गए हैं.” कंपनी ने कहा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू को 30 जून 2025 से खोलने की मंजूरी दी गई है. फ्लोर प्राइस ₹679.08 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है, जो SEBI ICDR रेगुलेशंस के अनुसार निर्धारित मूल्य निर्धारण फॉर्मूला पर आधारित है.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर सोमवार को 1.32 फीसदी की तेजी के साथ 681.10 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 5.61 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC