149% का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले अनिल अंबानी के इस स्टॉक को लगा झटका! प्रॉफिट बुकिंग से आज 4% टूटा भाव

नई दिल्ली: बिजनेसमैन अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर अच्छे परफॉर्मेंस के दम पर बीते बुधवार को 385 रुपए के लेवल तक पहुंच गया था जो शेयर का 52 वीक का नया हाई लेवल है। शेयर को इस लेवल तक पहुंचने में 7 साल का समय लग गया है।हालांकि, आज यानी गुरुवार को शेयर में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली है। जिसके चलते शेयर गिर करके 362 रुपए के लेवल पर पहुंच गया। बीते बुधवार को इस शेयर में 12% की तेजी देखने को मिली थी। बुधवार को शेयर 380 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। रिलायंस इंफ्रा का शेयर पिछले 1 साल में 149% रिटर्न, पिछले 3 महीने में 70% रिटर्न, 1 महीने में 46% रिटर्न और पिछले 1 सप्ताह में 19% का रिटर्न दे चुका है।

आज क्यों आई गिरावट

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के शेयरों में आज की गिरावट का सबसे बड़ा कारण निवेशकों की मुनाफा वसूली को माना जा रहा है। लंबे समय से Reliance Infrastructure Ltd शेयर ने निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न बनाकर दे रहा है। जिस कारण से यहां पर हैवी खरीदारी हो रही है। जिसकी वजह से शेयर ओवरबॉट जोन में जा चुका है यानी शेयर बहुत अधिक खरीदारी की जोन में पहुंच गया है। इसके अलावा आज यानी गुरुवार को शेयर ट्रेडिंग वॉल्यूम अपने 30 दिन के एवरेज से 1 गुना अधिक हो गया है। अतः यहां पर प्रॉफिट बुकिंग होने की गुंजाइश बढ़ गई थी। जो आज दिखाई भी दी है।

बुधवार की रैली की वजह?

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के लिए बीते बुधवार को नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने एक कानूनी मामले में बड़ी राहत दी है। दरअसल NCLAT ने रिलायंस इन्फ्रा के खिलाफ चल रहे इंसॉल्वेंसी के एक मामले पर रोक लगा दी है। मामला 2022 का है जब रिलायंस इन्फ्रा के खिलाफ आईडीबीआई ट्रस्टीशिप 88.68 करोड़ रुपए के डिफॉल्ट के भुगतान और 1.25% मंथली आधार पर ब्याज के लिए NCLT के पास चली गई थी और वहां पर रिलायंस इन्फ्रा के खिलाफ इंसॉल्वेंसी की याचिका दायर कर दिया था। इसके बाद रिलायंस इन्फ्रा ने मूल राशि और ब्याज सहित 92.68 करोड़ का भुगतान करते हुए NCLAT में अपील किया था कि उन पर से इंसॉल्वेंसी का मामला हटा दिया जाए। इस प्रकार NCLAT ने कंपनी के अपील को मान ली और इंसॉल्वेंसी के मामले में राहत दी है।

एनालिस्ट की राय

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के शेयरों को ट्रैक करने वाले बाजार के 5 एनालिस्ट में से 3 एनालिस्ट ने कंपनी के शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं वहीं दो एनालिस्ट ने इस शेयर पर बिकवाली करने की सलाह दी है।

कई सारे पॉजिटिव न्यूज़

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी ने हाल में कई बड़े आर्डर प्राप्त होने की जानकारी देते हुए बताया है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 के मार्च क्वार्टर में कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है। Q4 के दौरान रिलायंस इंफ्रा कंपनी टैक्स भरने के बाद प्रॉफिट के तौर पर 4387 करोड़ रुपए रिपोर्ट किया है जो 1 साल पहले के मार्च क्वार्टर में 3298 करोड़ रुपए को कंपनी को लॉस हुआ था। मार्च क्वार्टर में कंपनी का क्वार्टर आधार पर Ebitda करीब 681% से बढ़कर के 8876 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो पिछले दिसंबर क्वॉर्टर में 1136 करोड़ रुपए पर था।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times