शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच, शराब बनाने वाली दिग्गज कंपनी यूनाइटेड स्पि्ट्स (United Spirits Ltd) के शेयरों में भारी उछाल आया है। इसके शेयर आज के कारोबार में 4 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज किए हैं। इसके शेयरों में यह बढ़ोतरी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन की ओर से रेटिंग अपग्रेड करने के बाद आई है। दरअसल, जेपी मॉर्गन ने इसे न्यूट्रल से ओवरवेट अपग्रेड करते हुए टार्गेट को बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज ने इसके लिए 17,60 रुपये का नया टार्गेट दिया है, जबकि पहले 1415 रुपये था।
शेयरों में 4 प्रतिशत की तेजी
यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर मंगलवार को 1,609.80 रुपये के लेवल पर इंट्राडे हाई बनाए हैं, जबकि बीते कल 1549.20 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। इस स्टॉक ने पिछले एक महीने की अवधि में 1.63 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है, जबकि 6 महीने के दौरान करीब 3 फीसदी की बढ़त हासिल की है। वहीं, एक साल की अवधि में निवेशकों को 21 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।
जेपी मॉर्गन ने EBITDA अनुमानों में किया सुधार
जेपी मॉर्गन ने अपने नोट में कहा, नाइटेड स्पिरिट्स की इनकम में बढ़ोतरी कॉन्फिडेंस को बढ़ाती है,जो बेहतर मार्जिन दृश्यता और विनियामक टेलविंड द्वारा समर्थित है। ब्रोकरेज ने कंपनी के प्रेस्टीज एंड एबव पोर्टफोलियो में बेहतर ग्रोथ आउटलुक का हवाला देते हुए फाइनेंशियल ईयर 26 के लिए अपने EBITDA अनुमानों को 3% और फाइनेंशियल ईयर 27 के लिए 7% तक संशोधित किया है।
शानदार रहा कंपनी का तिमाही रिजल्ट
बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए कंपनी ने अपने नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 75 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है। यह 421 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि बीते साल की समान अवधि में 241 करोड़ रुपये था। वहीं, ऑपरेशन से रेवेन्यू में 2 प्रतिशत की बढ़त आई है। 31 मार्च 2025 को समाप्त हुई तिमाही के लिए यह 6634 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 6511 करोड़ रुपये था। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि EBITDA चौथी तिमाही के लिए 38 प्रतिशत बढ़कर 460 करोड़ रुपये हो गया।
Source: Mint