Stocks to Watch : आज Tata Motors, HDFC Bank, Sun Pharma, NMDC, Wipro समेत इन शेयरों में रहेगा फुल एक्शन

Stocks in Focus Today : आज यानी 4 जून 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Motors, HDFC Bank, Sun Pharma, NMDC, Wipro, Yes Bank, Vedanta, Zydus Lifesciences, Tata Technologies, Indegene, Aditya Birla Fashion and Retail, Alkem Laboratories, Servotech Renewable Power Systems, Techno Electric & Engineering Company, R Systems International, Ashok Leyland, One 97 Communications, Paytm जैसे शेयर शामिल हैं.

Tata Motors

टाटा मोटर्स ने देश में अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सीरीज का विस्तार करते हुए हैरियर.ईवी की पेशकश की. यह एक बैटरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा. कंपनी को उम्मीद है कि नई इलेक्ट्रिक एसयूवी मुख्यधारा के प्रीमियम एसयूवी खंड के ग्राहकों को आकर्षित करेगी, जिसकी वर्तमान में प्रति माह लगभग 25,000 इकाई की बिक्री होती है. हैरियर.ईवी की शोरूम कीमत 21.49 लाख रुपये से शुरू होती है. इसकी बुकिंग 2 जुलाई से शुरू होगी. 

HDFC Bank

HDFC बैंक की सहायक कंपनी, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज को SEBI से 12,500 करोड़ के IPO को लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है. यह IPO अगले एक साल के भीतर आएगा. इसमें 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर और 10,000 करोड़ रुपये के पुराने शेयर HDFC बैंक द्वारा बेचे जाएंगे. फिलहाल, HDFC बैंक की HDB फाइनेंशियल सर्विसेज में 94.36% हिस्सेदारी है.

Sun Pharmaceutical

कंपनी की सोरायसिस की दवा SCD-044 अपने ट्रायल के दूसरे चरण में 16वें हफ्ते तक PASI (Psoriasis Area and Severity Index) स्कोर में 75% सुधार के मुख्य लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई. इसके अलावा, कंपनी ने SCD-044 दवा पर एटॉपिक डर्मेटाइटिस के लिए हो रहे रिसर्च को भी रोक दिया है, क्योंकि 16वें हफ्ते तक EASI स्कोर में 75% सुधार का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका.

Zydus Lifesciences

कंपनी की सहायक कंपनी Zynext Ventures USA LLC ने अमेरिकी इम्यूनो-ऑन्कोलॉजी कंपनी एजेनस के साथ एक सिक्योरिटीज परचेज एग्रीमेंट किया है. इस समझौते के तहत Zynext Ventures ने एजेनस के 21.33 लाख शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी में 5.9% हिस्सेदारी के बराबर है. हर शेयर की कीमत 7.50 डॉलर है, और कुल डील की कीमत लगभग 16 मिलियन डॉलर है. इस अधिग्रहण से जाइडस की कैंसर से जुड़ी दवाओं की क्षमता और वैश्विक पहुंच में बढ़ोतरी होगी.

NMDC

सरकारी कंपनी ने अपने बायला लंप ओर की कीमत 140 रुपये प्रति टन घटाकर 6,300 रुपये प्रति टन कर दी है और फाइन्स की कीमत 150 रुपये प्रति टन घटाकर 5,350 रुपये प्रति टन कर दी है. ये नई कीमतें 4 जून से लागू होंगी.

Wipro

कंपनी ने आइडेंटिटी-सेंट्रिक सिक्योरिटी सॉल्युशंस में ग्लोबल लीडर एनट्रस्ट के साथ कई सालों की एक डील की है. विप्रो एनट्रस्ट को अपनी ग्रोथ में तेजी लाने में मदद करने के लिए रणनीतिक संसाधन मुहैया कराएगा.

Yes Bank

बैंक बोर्ड ने कर्ज और इक्विटी के जरिए 16,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दे दी है. बैंक इक्विटी से 7,500 करोड़ रुपये और डेट सिक्योरिटीज से 8,500 करोड़ रुपये जुटाएगा.

Vedanta

वेदांता मौजूदा कर्ज चुकाने और कैपेक्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिना गारंटी वाले नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर के जरिये 4,100 करोड़ रुपये जुटा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसमें ग्रीनशू यानी अधिक अभिदान आने पर उसे रखने के विकल्प को मिलाकर कुल 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की अनुमति दी गई है. वेदांता का डिबेंचर निर्गम 4 जून को बंद हो रहा है.

Source: Financial Express