Railway PSU Stocks: रेलटेल, इरकॉन, RVNL या IRFC… रिटेल इन्वेस्टर्स किसमें लगा रहे सबसे ज्यादा पैसा?

Railway PSU Stocks: सरकारी रेलवे कंपनियों के शेयरों में बुधवार (4 जून 2025) को जबरदस्त तेजी देखी गई। इनमें IRCON इंटरनेशनल, रेलटेल कॉर्पोरेशन, रेल विकास निगम (RVNL), राइट्स और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) शामिल रहे। इन कंपनियों के शेयरों में एक दिन में 13% तक का उछाल आया। ये तेजी पिछले एक महीने से जारी रफ्तार का ही हिस्सा है।

एक महीने में कितना मिला रिटर्न

IRCON इंटरनेशनल के शेयर बुधवार को 13% चढ़े, जबकि RailTel में 11% की तेजी दर्ज की गई। वहीं, RVNL, RITES और IRFC के शेयरों में भी 3% से 7% तक की बढ़त रही।

पिछले एक महीने में IRCON और RailTel के शेयरों में करीब 40% तक की बढ़त आई है। RITES ने भी इस दौरान 30% का रिटर्न दिया है। IRFC और RVNL के शेयरों में क्रमशः 16% और 21% की तेजी रही है।

हालांकि, इतनी तेज रैली के बावजूद ये सभी शेयर अब भी अपने ऑल-टाइम हाई से नीचे कारोबार कर रहे हैं।

स्टॉक एक महीने का रिटर्न

ऑल-टाइम हाई से गिरावट

IRFC 16% -37%
RVNL 22% -34%
RailTel 39% -28%
IRCON 39% -37%
RITES 30% -26%

रिटेल इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बरकरार

रिकॉर्ड हाई से गिरावट के बावजूद रिटेल इनवेस्टर्स का इन कंपनियों में भरोसा बना हुआ है। पिछले 12 महीनों में सभी रेलवे स्टॉक्स में रिटेल शेयरधारकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है:

कंपनी मार्च 2024 (रिटेल होल्डर्स)

मार्च 2025 (रिटेल होल्डर्स)

IRFC 44 लाख (9.4%) 56 लाख (9.7%)
IRCON 9.15 लाख (24%) 12 लाख (26%)
RVNL 18.2 लाख (15.1%)
RailTel 3.68 लाख (16%) 5.28 लाख (20%)
RITES 2.28 लाख (8.28%)

म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी बेहद कम

इन रेलवे कंपनियों में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी लगभग न के बराबर है। केवल RITES और RailTel में म्यूचुअल फंड होल्डिंग 2% से 3% के बीच है। अन्य कंपनियों में फंड्स की दिलचस्पी बेहद कम रही है।

रेलवे स्टॉक्स पर क्या है एक्सपर्ट की राय

Marketsmith India के मयुरेश जोशी ने बुधवार को CNBC-TV18 से बातचीत में कहा, “करीब तीन साल पहले Texmaco Rail के पास जो पुश था, उस वक्त कंपनी की बैलेंसशीट टॉपलाइन ग्रोथ, मार्जिन और एग्जीक्यूशन के लिहाज से थोड़ी जूझ रही थी। लेकिन पिछले तीन सालों में उन्होंने इस हालात को काफी हद तक सुधार लिया है।”

उन्होंने कहा, “अब उनके पास नए ऑर्डर आने की उम्मीद है, ज्यादा वैगन मिलने की संभावना है। इन ऑर्डर्स से जुड़े मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट्स भी मिल रहे हैं। इससे कंपनी को रेगुलर रेवेन्यू और स्थिर मार्जिन डिलिवरी का फायदा मिल सकता है। अगर पूरे रेलवे स्टॉक्स की बात करें, तो जिन कंपनियों में रेवेन्यू और मार्जिन की सबसे ज्यादा स्थिरता दिखती है, वे हैं RVNL और RailTel।”

यह भी पढ़ें : BEL Share Price: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिले ₹537 करोड़ के नए ऑर्डर, क्या शेयरों में दिखेगा एक्शन?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source: MoneyControl