बढ़त के साथ कारोबार कर रहा गिफ्ट निफ्टी, जानें कैसी रहेगी आज की ओपनिंग बेल?

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ती चिंताओं के बीच मंगलवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 636.24 अंक या 0.78% की गिरावट के साथ 80,737.51 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 174.10 अंक या 0.70% कमजोर होकर 24,542.50 के लेवल पर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच मार्केट में कंसोलिडेशन जारी रहेगा, हालांकि मजबूत डोमैस्टिक मैक्रो और भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में संभावित कटौती से गिरावट सीमित रह सकती है।

गिफ्ट निफ्टी में उछाल

आज सुबह NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी 62.50 अंको या 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 24,727 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इससे यह संकेत मिलता है कि बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त के साथ कामकाज की शुरुआत हो सकती है।

टेक्निकल व्यू

निफ्टी के लिए 24,500 के लेवल पर बहुत कम शॉर्ट-टर्म सपोर्ट देखा जा रहा है। अगर यह इस लेवल से नीचे आया तोशॉर्ट पोजिशनिंग को बढ़ावा मिलेगा और फिर यह 24,000 तक पहुंच सकता है। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 24,500 के लेवल को तोड़ता है, तो इसमें 24,700-24,750 तक जाने की संभावना है।

अमेरिकी बाजार में रही तेजी

बता दें कि मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। यह तेजी अमेरिका और उसके ट्रेड पार्टनर देशों के साथ व्यापार को लेकर बातचीत की उम्मीदों की वजह से आई। Dow Jones 214.16 अंक या 0.51% की बढ़ोतरी के साथ 42,519.64 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 34.43 अंक या 0.58% मजबूत होकर 5,970.37 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा, नैस्डैक 156.34 अंक या 0.81% चढ़कर 19,398.96 के लेवल पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint