Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 5 जून को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 4 जून को बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी 24,600 से ऊपर पहुंच गया है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 260.74 अंक या 0.32 फीसदी बढ़कर 80,998.25 पर और निफ्टी 77.70 अंक या 0.32 फीसदी बढ़कर 24,620.20 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2017 शेयरों में तेजी आई है। 1835 शेयरों में गिरावट आई है और 141 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इटरनल, जियो फाइनेंशियल, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि ट्रेंट, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस, टीसीएस और एक्सिस बैंक निफ्टी के टॉप लूजर रहे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी नजर आई।

सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई रियल्टी इंडेक्स 0.7 फीसदी गिरा है। जबकि टेलीकॉम,मेटल,तेल एवं गैस इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की बढ़त हुई है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी में सुस्ती का माहौल बना हुआ है। ट्रेडरों की नजर आरबीआई के ब्याज दरों पर लिए जाने वाले फैसले पर है। शुक्रवार को आने वाले आरबीआई के फैसले और उसके बाद महंगाई और ग्रोथ पर होने वाली टिप्पणियों पर सबकी नजरें रहेंगी। तब तक बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है।

मोमेंटम ऑसिलेटर आरएसआई में बियरिश क्रॉसओवर कमजोरी का संकेत है। इससे निकट की अवधि में सीमित दायरे में कारोबार होने की उम्मीद नजर आ रही है। निफ्टी के लिए 24,500 पर तत्काल सपोर्ट है। इस सपोर्ट के टूटने पर बाजार में गिरावट बढ़ सकती है। वहीं, ऊपर की तरफ 21,750-21,900 के जोन में रेजिस्टेंस है।

Zepto IPO : जेपटो का IPO टला, इटरनल और स्विगी के शेयरों में आई बहार

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो डाउनट्रेंड से अपट्रेंड की ओर उलटफेर का संकेत है। निफ्टी के लिए 24,500 पर मजबूत सपोर्ट है। वहीं, 24,725 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl