Gainers & Losers: 20% की गिरावट तो 10% का उछाल, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा – gainers losers swiggy tata motors garden reach and more that gives return massively on 04 june sensex nifty closes green

Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज रौनक लौटी। लगातार तीन दिनों की बिकवाली के बाद आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज ग्रीन बंद हुए हैं। अधिकतर सेक्टर्स के निफ्टी इंडेक्स आज ग्रीन हैं तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 260.74 प्वाइंट्स यानी 0.32% के उछाल के साथ 80998.25 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.32% यानी 77.70 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 24620.20 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Garden Reach Shipbuilders & Engineers (GRSE) । मौजूदा भाव: ₹3358.50 (+6.62%)
देश का पहला पोलर रिसर्च वेसल (PRV) बनाने के लिए नॉर्वे की कंपनी Kongsberg के साथ एमओयू साइन होने पर गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 10% उछलकर ₹3464.85 के अपर सर्किट पर पहुंच गए जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई भी है।

Swiggy । मौजूदा भाव: ₹362.50 (+8.73%)
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले ने ओवरवेट रेटिंग और ₹405 के टारगेट प्राइस के साथ स्विगी की कवरेज शुरू की तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 9.58% उछलकर ₹365.00 पर पहुंच गए। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि स्विगी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट ब्रेक इवन स्थिति में वित्त वर्ष 2028 में पहुंचेगा।

Tata Motors । मौजूदा भाव: ₹709.95 (+0.91%)
टाटा मोटर्स ने ₹21.49 लाख में हैरियर ईवी लॉन्च की तो एनालिस्ट्स की दिलचस्पी बढ़ गई जिसके चलते शेयर आज इंट्रा-डे में 1.70% उछलकर ₹715.50 पर पहुंच गए। नोमुरा ने ₹799 के टारगेट प्राइस पर इसकी न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा है। हैरियर ईवी की बुकिंग 2 जुलाई, 2025 से शुरू होगी।

KEC International । मौजूदा भाव: ₹880.45 (+1.17%)
ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D), ऑयल एंड गैस पाइपलाइन और केबल बिजनेस में ₹2,211 करोड़ के नए ऑर्डर्स मिलने पर केईसी इंटरनेशनल के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.76% उछलकर ₹885.55 पर पहुंच गए। इसके साथ ही इस साल अब तक कंपनी को ₹4,200 से अधिक के ऑर्डर मिल चुके हैं जो सालाना आधार पर 40% अधिक है।

Lumax Auto Tech । मौजूदा भाव: ₹999.80 (+6.32%)
ल्यूमैक्स ऑटो टेक ने मजबूत ऑर्डर बुक, वॉलेट शेयर में बढ़ती हिस्सेदारी, हालिया ज्वाइंट वेंचर्स के दम पर वित्त वर्ष 2030 तक सालाना 20% की ग्रोथ का लक्ष्य रखा तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 6.32% उछलकर ₹999.80 पर पहुंच गए। कंपनी ने वित्त वर्ष 2031 तक ₹10,000-₹11,000 करोड़ के रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है और वित्त वर्ष 2028 तक 16% मार्जिन का।

Aditya Birla Fashion & Retail Ltd (ABFRL) । मौजूदा भाव: ₹76.79 (-10.69%)
₹600 करोड़ की ब्लॉक डील पर आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयर आज इंट्रा-डे में 11.49% टूटकर ₹76.10 पर आ गए। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्लॉक डील के तहत वालमार्ट (Walmart) के मालिकाना हक वाली फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपनी पूरी 6% हिस्सेदारी प्रति शेयर ₹80 के फ्लोर प्राइस पर ₹600 करोड़ के ब्लॉक डील में बेच दी।

SPARC । मौजूदा भाव: ₹157.05 (-19.71%)
देश की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी सन फार्मा की रिसर्च इकाई सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी (SPARC) की दवा SCD-044 (Vibozilimod) दूसरे चरण के ट्रायल में फेल हुई तो स्पार्क के शेयर आज इंट्रा-डे में 19.98% टूटकर ₹156.50 के लोअर सर्किट पर आ गए। इस दवा को सोरायसिस और एटोपिक डर्मेटाइटिस के इलाज के लिए डेवलप किया जा रहा था लेकिन अब कंपनी ने इस पर फिलहाल आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है। यह बहुत बड़ा झटका है क्योंकि SCD-044 को स्पार्क की स्पेशल्टी पाइपलाइन में सबसे अधिक भरोसेमंद में शुमार किया जाता था।

Bartronics । मौजूदा भाव: ₹13.43 (-9.99%)
बारट्रोनिक्स ने पीटीडब्लू ग्रुप के साथ क्रॉस-बॉर्डर विलय की योजना को रद्द करने का ऐलान किया तो शेयर इंट्रा-डे में 9.99% टूटकर ₹13.43 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए। कंपनी के मुताबिक विलय से जुड़ी नियामक जटिलताओं और संरचनात्मक चुनौतियों के कारण यह फैसला लिया गया।

Alkem Lab । मौजूदा भाव: ₹4867.40 (-2.51%)
1.4% इक्विटी होल्डिंग की ब्लॉक डील पर एल्केम लैब के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.76% टूटकर ₹4855.10 पर आ गए। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक ये शेयर प्रमोटर जयंती सिन्हा ने प्रति शेयर ₹4,850 के फ्लोर प्राइस में ₹825 करोड़ में बेचे हैं।

Story continues below Advertisement

Tata Tech । मौजूदा भाव: ₹761.75 (-0.74%)
सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक टीपीजी राइज ब्लॉक डील के जरिए टाटा टेक्नोलॉजीज में 2.1% हिस्सेदारी बेच सकती है। यह ब्लॉक डील प्रति शेयर ₹744.5 के फ्लोर प्राइस में ₹634 करोड़ का हो सकता है। इसके चलते टाटा टेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.50% टूटकर ₹748.30 पर आ गए।

Source: MoneyControl