900% डिविडेंड! हर शेयर पर मिलेंगे इतने रुपये, कहीं आपके पास भी तो नही हैं शेयर?

Dividend Stock News: एग्रीकल्चर सेक्टर में शॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी कोरामंडल इंटरनेशनल लिमिटेड (Coromandel International Limited) बीते दिनों अपने शेयरधारकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया था। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही के नतीजों के साथ डबल डिविडेंड के तोहफे की घोषणा की थी, जिसकी रिकॉर्ड डेट करीब आ गई है। यह कंपनी BSE 200 इंडेक्स में शामिल है और इसका मार्केट कैपिटल 69,112.96 करोड़ रुपये है।

हर शेयर पर मिलेंगे इतने रुपये

कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 9 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश की है। इसके शेयरों का फेस वैल्यू 1 रुपये है। इस हिसाब से कंपनी प्रत्येक शेयरधारकों को 900 प्रतिशत का डिविडेंड जारी करेगी। 9 रुपये प्रति शेयर के इस लाभांश में 6 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड शामिल है। कंपनी ने 30 अप्रैल 2025 को जारी अपनी फाइलिंग में कहा, ‘बोर्ड ने 1 रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 6 रुपये का फाइनल डिविडेंड और अतिरिक्त 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड मंजूर किया है।’

जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

बता दें कि इस डबल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट करीब आ गई है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने लाभांश के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान के लिए 17 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग कहा, ‘फाइनल और स्पेशल डिविडेंड के लिए पात्र सदस्यों को तय करने की रिकॉर्ड डेट 17 जुलाई 2025 है।’ ऐसे में जो निवेशक डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं, उनके पास शेयर खरीदने का आज आखिरी मौका है। वहीं, डिविडेंड का पेआउट 23 अगस्त 2025 तक शेयरधारकों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

पहले भी मिल चुका है डिविडेंड का तोहफा

गौरतलब है कि कंपनी ने पहले भी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है। अपने निवेशकों को फरवरी 2025 में कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड ने 6 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश जारी किया था। इससे पहले, साल 2024 में 6 रुपये का फाइनल डिविडेंड बांटा था, जबकि 2023 में कुल 12 रुपये का डिविडेंड दिया गया था। कंपनी का यह रिकॉर्ड निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

Source: Mint