Eternal Q1 Results: फूड डिलीवरी कंपनी Eternal ने आज यानी सोमवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। कंपनी ने बताया कि रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए उसका नेट प्रॉफिट 90 प्रतिशत गिर गया है। कंपनी ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के लिए 25 करोड़ रुपये नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि बीते साल की समान अवधि में यह 253 करोड़ रुपये था। हालांकि, रेवेन्यू में 70 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह जून तिमाही के लिए 7,167 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है, जबकि बीते साल की समान तिमाही में 4,206 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। कंपनी के प्रॉफिट में 90 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद इसके शेयरों में तूफानी तेजी दर्ज की गई है।
शेयरों में 7% से अधिक की तेजी
सोमवार को इटरनल (पूर्व में जोमैटो) के शेयर 7.50% की बढ़ोतरी के साथ 276.50 के लेवल पर बंद हुए हैं। जोमैटो के शेयर पिछले एक महीने में 8.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल किए हैं, जबकि 6 महीने की अवधि में निवेशकों को 30 फीसदी का रिटर्न मिला है।
इस सेगमेंट में कंपनी ने किया निवेश
Eternal ने बताया कि प्रॉफिट में भारी गिरावट की वजह क्विक कॉमर्स और गॉइंग-आउट सेगमेंट में लगातार इन्वेस्टमेंट है। कंपनी के CEO अक्षांत गोयल ने कहा, ‘प्रॉफिटेबिलिटी के मोर्चे पर, Q1FY26 में इंट्रीगेटेड एडजस्टेड EBITDA 42% कम होकर 172 करोड़ रुपये रह गया। यह मुख्य रूप से क्विक कॉमर्स और गॉइंग-आउट में इन्वेस्टमेंट की वजह से हुआ, हालांकि फूड डिलीवरी का एडजस्टेड EBITDA मार्जिन पिछले साल के 3.9% से बढ़कर 5.0% हो गया, जिसने कुछ हद तक इसकी भरपाई की।’
कंपनी के खर्चों में 15% की बढ़ोतरी
जोमैटो ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि अप्रैल-जून 2025 तिमाही के दौरान खर्चों में 15 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी देखी गई है। यह 2,137 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। कंपनी ने आगे कहा कि यह खर्च मुख्य रूप से डिलीवरी और संबंधित चार्ज और विज्ञापन और सेल्स प्रमोशन जैसे एरिया में खर्च हुआ है। अगर पिछले साल की समान तिमाही के खर्च की बात करें, तो यह 1,854 करोड़ रुपये था।
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट सिर्फ जानकारी के लिए है। विचार और सिफारिशें अलग-अलग विश्लेषकों/ब्रोकिंग कंपनियों की हैं, न कि मिंट की। कृपया निवेश से पहले प्रमाणित विशेषज्ञ से सलाह लें।
Source: Mint