Crizac के शेयर NSE पर ₹281 की कीमत पर लिस्ट हुए, जो IPO प्राइस से लगभग 15% अधिक था. लिस्टिंग के पहले दिन ही शेयर ने 9% की तेजी दिखाते हुए ₹306 तक पहुंच गया. अगले दिन सुबह शेयर ₹324 तक पहुंच गया, जिससे निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला.
कैसा रहा प्रदर्शन?
Crizac का IPO ₹860 करोड़ का था, जिसे 2 से 4 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था. IPO को 59.82 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था, जो निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी को दर्शाता है.
कंपनी ने ₹233 से ₹245 प्रति शेयर के प्राइस बैंड के तहत शेयर जारी किए थे. IPO में कंपनी को कोई नई पूंजी नहीं मिली, क्योंकि यह ऑफर फॉर सेल था और बिक्री से प्राप्त राशि कंपनी के प्रमोटरों को गई. Crizac शिक्षा क्षेत्र में छात्रों को विदेशी विश्वविद्यालयों से जोड़ने का काम करती है. कंपनी का फोकस भारत के साथ-साथ यूके, अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी छात्रों को प्रवेश दिलाने पर है. डिजिटल टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर ध्यान देने के कारण कंपनी को भविष्य में तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.
शेयर बाजार में कमजोर माहौल के बावजूद Crizac के शेयरों ने निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिया है. IPO की सफल लिस्टिंग ने कंपनी की ब्रांड वैल्यू और मार्केट में प्रतिष्ठा को भी बढ़ाया है.
Source: CNBC