8 शेयर जो दे सकते हैं 80% तक रिटर्न! अजाक्स इंजीनियरिंग से लेकर SAMHI होटल्स तक शामिल

Stocks to BUY: क्या आप ऐसे शेयरों की तलाश में हैं जो आपके पोर्टफोलियो को जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं? ब्रोकरेज फर्मों ने हाल ही में 8 ऐसे शेयरों पर अपनी रिपोर्ट जारी की है जिनमें 80% तक की उछाल की संभावना जताई गई है। खास बात ये है कि ब्रोकरेज ने इन शेयरों को पहली बार कवर करना शुरू किया है। इस लिस्ट में कौन-कौन से स्टॉक शामिल है और ब्रोकरेज ने इन्हें क्या टारगेट प्राइस दिए हैं, आइए जानते हैं-

1. अजाक्स इंजीनियरिंग (Ajax Engineering)

ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने इस शेयर को 770 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कवर करना शुरू किया है और इसे खरीदने की सलाह दी है। ये इसमें मौजूदा स्तर से करीब 23 फीसदी तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज ने कहा कि ये कंपनी सेल्फ-लोडिंग कंक्रीट मिक्सर्स (SLCM) बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। भारत में करीब 75% मार्केट शेयर पर इसका कब्जा है। कंपनी की मैनेजमेंट टीम भी अच्छी है, जिसके चलते आने वाले समय में इसमें अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

2. टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी (Techno Electric & Engineering Company)

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स ने इस शेयर को 2000 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ये इसमें मौजूदा स्तर से करीब 28 फीसदी तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज ने कहा कि टेक्नो इलेक्ट्रिक भारत की सबसे प्रमुख पावर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक है। इसके पास 40 सालों का अनुभव है। कंपनी भारत और भारत के बाहर 400 से अधिक प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक पूरी कर चुकी है। साथ ही कंपनी अब स्मार्ट मीटर और डेटा सेंटर्स जैसे तेजी से उभरते सेगमेंट में भी सक्रिय है।

3. अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज (Apollo Hospital Enterprises)

ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने इस शेयर को 8800 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ये इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 16.5 फीसदी तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज ने कहा कि अपोलो हॉस्पिटल, भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेट हेल्थकेयर सर्विसेज कंपनियों में से एक है। इसके पास 51 अस्पताल, 267 क्लिनिक और 6,600 से अधिक फार्मेसी है। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2025 से 2028 तक इसके रेवेन्यू में सालाना आधार पर 17% के ग्रोथ की उम्मीद जताई है।

4. जेनसार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies)

ब्रोकरेज फर्म चॉइस इंस्टीट्यूशल इक्विटीज ने इस शेयर को 1,330 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ये इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 33 फीसदी तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह कंपनी अपनी नई लीडरशिप टीम के साथ बदलाव के दौर से गुजर रही है। CEO मनीष टंडन की अगुवाई में कंपनी ने स्थिरता और तेजी लाई है। सेल्स टीम को प्रोत्साहित करने से बड़े डील्स मिले हैं। वित्त वर्ष 2025 से 2027 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 9.8 और प्रॉफिट में 15% की दर से बढ़ोतरी का अनुमान है।

5. आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स (Aditya Birla Lifestyle Brands)

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स ने इस शेयर को 186 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कवर करना शुरू किया है। ये इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 20 फीसदी तेजी की संभावना है। ये कंपनी आदित्य बिड़ला फैशल रिटेल से अलग होकर हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई है। ब्रोकरेज ने कहा कि इस कंपनी का कैश फ्लो काफी अच्छा है, जिसका इस्तेमाल वो अपने ग्रोथ प्लान्स में कर सकती है।

6. वनसोर्स स्पेशियलिटी फार्मा (Onesource Specialty Pharma)

ब्रोकरेज फर्म DAM कैपिटल ने इस शेयर को 2,529 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ये इस शेयर के मौजूदा बाजार भाव से करीब 29 फीसदी उछाल की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज ने बताया कि ये एक इनोवेटिव मल्टी-प्लेटफॉर्म CDMO कंपनी है, जो ड्रग-डिवाइस कॉम्बिनेशन, सॉफ्ट जेल, इंजेक्टेबल्स और बायोलॉजिक्स में माहिर है। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2025 से 2028 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 33 फीसदी के ग्रोथ का अनुमान जताया है।

7. ब्लैक बॉक्स (Black Box)

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर को 670 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ये इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 26 फीसदी अधिक है। ब्रोकरेज ने बताया कि एस्सार ग्रुप के हाथों अधिग्रहण के बाद इस कंपनी के फंडामेंटल में तेजी से सुधार हुआ है। वित्त वर्ष 2022 से 2025 के दौरान कंपनी के EBITDA मार्जिन में 4.2 फीसदी का विस्तार देखा गया। ब्रोकरेज ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष 2026 में इसका आउटलुक काफी प्रॉमिसिंग नजर आ रहे हैं।

8. साम्ही होटल्स (SAMHI Hotels)

ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 391 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ये इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 80 फीसदी तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज ने बताया कि इस कंपनी के पास भारत के 14 शहरों में 32 प्रॉपर्टीज और 4,948 कमरे हैं। वित्त वर्ष 2029 तक यह संख्या बढ़कर 5,544 होने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2029 तक यह संख्या बढ़कर 5,544 होने की उम्मीद है। कंपनी ने हाल ही में GIC के साथ 752 करोड़ रुपये की साझेदारी भी की है।

यह भी पढ़ें- राधाकिशन दमानी को NSE के IPO से मिलेगा ₹9300 करोड़ का जैकपॉट? खरीद रखे हैं 3.91 करोड़ शेयर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source: MoneyControl