772 करोड़ के इस IPO में निवेश का आखिरी मौका, GMP दे रहे अच्छी लिस्टिंग का संकेत ,जानें पूरी डिटेल

Vikran Engineering IPO Day 3 Subscription Status: इंजीनियरिंग कंपनी विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड IPO का आज आखिरी दिन है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 अगस्त को खुला था, जिसे निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया है। इस कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल की भी हिस्सेदारी है। IPO के दूसरे दिन तक निवेशकों ने इसे 5.24 गुना सब्सक्राइब किया। खुदरा निवेशकों की कैटेगरी में 5.23 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) सेगमेंट में 11.03 गुना बोलियां हासिल हुईं। इसके अलावा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) सेगमेंट में 0.91 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

विक्रान इंजीनियरिंग GMP

विक्रान इंजीनियरिंग के आईपीओ के GMP की बात करें, तो यह ग्रे मार्केट में 13 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि बाजार में भारी बिकवाली के बावजूद आईपीओ की मांग बनी हुई है। 13 रुपये के GMP के साथ शेयर की अनुमानित लिस्टिंग 110 रुपये हो सकती है, जो 13.4% का फायदा है। हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पूरी तरह से मार्केट की स्थिति पर निर्भर करता है। इसमें लगातार बदलाव होता रहता है।

कम से कम इतने रु. करने होंगे निवेश

विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड ने इस पब्लिक इश्यू के माध्यम से 772 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। यह आईपीओ दो हिस्सों में बंटा हुआ है। इसमें 721 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 51 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है। निवेशकों को कम से कम 148 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी, जिसके लिए 14,356 रुपये का निवेश चाहिए। वहीं, हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर्स (HNI) निवेशकों को छोटे लॉट के लिए 2072 शेयरों के अप्लाई करना होगा, जबकि बड़े लॉट के लिए 10,360 शेयर खरीदने होंगे।

इस दिन होगी शेयरों की लिस्टिंग

मालूम हो कि शनिवार, 30 अगस्त को शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल होने की उम्मीद है। अगर शनिवार की वजह से देरी होती है, तो यह सोमवार, 1 सितंबर को पूरा होगा। इसके बाद 2 सितंबर को पात्र शेयरधारकों के खाते में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे, जबकि अपात्र लोगों का पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। इसके बाद 3 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टिंग होगी।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint