75 रुपए से कम भाव का पेनी स्टॉक बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद झूम उठा, रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में हैं 42.50 लाख शेयर

शेयर मार्केट में इंडेक्स के उतार चढ़ाव से अलग एक दुनिया ऐसी छोटी कंपनियों के स्टॉक की होती है,जो खबरों के सहारे चलते हैं. ऐसी ही एक कंपनी सिंगर इंडिया के शेयर प्राइस बुधवार को बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर से तेज़ी में आ गए. Singer India Ltd के शेयर प्राइस बुधवार को 71.21 रुपए के लेवल पर बंद हुए और इस दौरान इनमें 8% की तेज़ी रही. कंपनी का मार्केट कैप 439 करोड़ रुपए है.

दिग्गज इन्वेस्टर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में सिंगर इंडिया लिमिटेड के 42.50 लाख शेयर हैं, जो कंपनी में 6.69% की हिस्सेदारी है. झुनझुनवाला के पास इसकी कंपनी के 42 लाख से अधिक शेयर हैं जिनकी होल्डिंग वैल्यू 30 करोड़ रुपए से अधिक है. सिंगर इंडिया के शेयर का 52-सप्ताह का हाई प्राइस 111.10 रुपये प्रति शेयर और न्यूनतम मूल्य 49 रुपये प्रति शेयर रहा है.
सिंगर इंडिया लिमिटेड के शेयरों में तेज़ी एक ऑर्डर मिलने की खबर से आई. जिसमें कंपनी को 2,81,128 सिंगर सिलाई मशीनों की स्प्लाय के लिए कुल 202.7 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) के महत्वपूर्ण परचेज़ ऑर्डर मिला.

केंद्रीय भंडार के दो एग्रीगेटर्स से मिले ये ऑर्डर, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत केंद्रीय भंडार द्वारा जीते गए एक बड़े टेंडर का हिस्सा हैं, जबकि इस कॉन्ट्रैक्ट को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. इस सप्लाय में सिलाई मशीनों के पूरे सेट शामिल हैं और यह ऑर्डर 30 सितंबर, 2026 तक पूरी होना है. हालांकि यह मात्रा में बदलाव सरकारी मंज़ूरी और मासिक खरीद ऑर्डर आवंटन के अधीन है.
1977 में स्थापित सिंगर इंडिया लिमिटेड, “सिंगर” और “मेरिट” ब्रांडों के तहत सिलाई मशीनों और घरेलू उपकरणों के कारोबार और बनाने में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी एक परिसंपत्ति-मुक्त मॉडल पर काम करती है, जो आउटसोर्स किए गए निर्माण और बैक-टू-बैक विक्रेता वारंटी का लाभ उठाती है. यह घरेलू और औद्योगिक सिलाई मशीनों से लेकर विभिन्न रसोई और घरेलू उपकरणों तक, उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है.

बिग बुल के नाम से मशहूर दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 6.89 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी ने अपने तिमाही और वार्षिक परिणामों में पॉज़िटिव रिज़ल्ट दर्ज किए हैं. यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 49 रुपये प्रति शेयर से 45.3 प्रतिशत ऊपर है.

Source: Economic Times