7 दिन में 60% रैली, लेकिन आज 10% टूट गया यह सेमीकंडक्टर स्टॉक, क्या है वजह?

Moschip Technologies Share Price: शेयर बाजार में मंगलवार को मोसचिप टेक्नोलॉजीज के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। इससे पहले, इस स्टॉक में हैवी बायिंग आई थी। आज के ट्रेडिंग सेशन में मोसचिप टेक्नोलॉजीज के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 10 प्रतिशत लुढ़ककर 236.20 रुपये के लेवल पर आ गए। इससे पहले पिछले सात दिनों में इस स्टॉक ने 60 प्रतिशत की तेजी दर्ज की थी और 268.75 रुपये के लेवल पर 52 वीक हाई बनाया था। दरअसल, हालिया तेजी के बाद निवेशकों की ओर से प्रॉफिट बुकिंग की जा रही है, जिसकी वजह से शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है।

हाई वॉल्यूम के साथ आई रैली

पिछले सात कारोबारी दिनों में मोसचिप टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने 59% की बढ़ोतरी हासिल की है। यह तेजी देश के सेमीकंडक्टर सेक्टर के लिए सरकारी पॉलिसियों के बदौलत देखने को मिली। कंपनी के शेयर ने रिकॉर्ड हाई वॉल्यूम के साथ इन्वेस्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सोमवार को 1 करोड़ से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ, जो पिछले 20 दिनों के एवरेज वॉल्यूम 10 लाख से अधिक है। स्टॉक में रैली की वजह सेमिकॉन इंडिया 2025 समिट में पीएम मोदी का एक बयान रहा। इस बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत 1 ट्रिलियन डॉलर के ग्लोबल सेमीकंडक्टर मार्केट में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल करने के लिए तैयार है।

पीएम मोदी ने सेमीकंडक्टर सेक्टर को लेकर कही ये बात

बता दें कि पीएम मोदी ने सेमिकॉन इंडिया 2025 समिट में सेमीकंडक्टर सेक्टर के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और टैलेंट स्किलिंग के लिए नीतिगत सर्मथन पर जोर दिया। उन्होंने सेमीकंडक्टर के दूसरे फेज की भी बात कही। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, ISM के पहले फेज में 10 प्रोजेक्ट्स के माध्यम से 1.5 लाख करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट लाया गया है।

नवंबर तक तैयार हो सकता है ISM 2.0

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत की डिजाइन कैपिसिटी और मैन्युफैक्चरिंग बेस इसे ग्लोबल सप्लाई चेन में मजबूत स्थिति देता है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें, तो ISM 2.0 के लिए कैबिनेट नोट अक्टूबर 2025 के आखिर तक तैयार हो सकता है, जिसमें कंपाउंड सेमीकंडक्टर फैब, एडवांस्ड पैकेजिंग, डिस्प्ले फैब, इक्विपमेंट मेकर्स और फैबलेस डिजाइन कंपनियों को समर्थन बढ़ाया जाएगा।

डिस्क्लेमर: यह कहानी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, मिंट के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह लें।

Source: Mint