फ्रांस और UK की कंपनियों से साइन किया बड़ा समझौता
Sika ने मंगलवार को ऐलान किया कि उसने गुडरिच एक्चुएशन सिस्टम एसएएस (फ्रांस) और गुडरिच एक्चुएशन सिस्टम (यूके) के साथ एक लाइसेंस एग्रीमेंट साइन किया है। ये दोनों कंपनियां कोलिन्स एयरोस्पेस (Collins Aerospace) का हिस्सा हैं, जो आरटीएक्स कॉर्पोरेशन (पहले रेथियॉन टेक्नोलॉजीज) की एक यूनिट है।
अब भारत में करेगी एयरबस पार्ट्स की मरम्मत
इस समझौते के तहत Sika को एयरबस A320 और A321 सीरीज के विमानों के लिए प्राइमरी फ्लाइट कंट्रोल एक्ट्यूएशन कॉम्पोनेंट्स की मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल (MRO) सेवाएं देने की अनुमति मिली है। ये पार्ट्स दुनिया के सबसे अधिक प्रयोग किए जाने वाले विमान प्लेटफॉर्म का हिस्सा हैं।
भारत और पड़ोसी देशों तक फैलेगी सर्विस
यह एग्रीमेंट Sika को भारत सहित चुनिंदा पड़ोसी देशों के रजिस्टर्ड विमानों की सेवा करने का अधिकार देता है। इससे कंपनी का जियोग्राफिकल ऑपरेशन दायरा बढ़ेगा और भारत के एविएशन व डिफेंस सेक्टर में उसकी मौजूदगी और मजबूत होगी।
शेयर प्रदर्शन: 1 साल में 170% की उड़ान
पिछले एक साल में, सिका इंटरप्लांट सिस्टम के शेयरों में 170.80% की वृद्धि हुई है, जबकि वर्ष-दर-वर्ष (YTD) लाभ 157.15% है। पिछले छह महीनों में, स्टॉक में 157.74% की वृद्धि हुई है, और पिछले तीन महीनों में, इसमें 170% की तेजी आई है। एक महीने के आधार पर, स्टॉक में 84.54% की वृद्धि हुई है, जो सभी प्रमुख समय-सीमाओं में मजबूत और लगातार ऊपर की ओर गति को दर्शाता है।
लगातार बढ़ते आंकड़े इस बात का संकेत हैं कि निवेशकों का भरोसा कंपनी में लगातार मजबूत होता जा रहा है।
यह डील क्यों है खास?
कोलिन्स एयरोस्पेस की मंजूरी से Sika अब अथॉराइज़्ड एमआरओ प्रोवाइडर बन गई है। इससे कंपनी को कमर्शियल एविएशन और डिफेंस दोनों क्षेत्रों से ऑर्डर मिलने की संभावना बढ़ गई है। यह डील Sika की रणनीतिक योजना को मजबूती देती है जिसमें वह भारत और दक्षिण एशिया में एविएशन सेक्टर में विस्तार की दिशा में काम कर रही है।
Source: Economic Times