60 रु. से कम भाव वाले इस स्मॉलकैप स्टॉक में 10% की बंपर तेजी, कंपनी के इस प्लान से टूट पड़े बायर्स

Small Cap Stock News: शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स ने 400 अंकों से ज्यादा की बढ़त हासिल की, जबकि निफ्टी 24,100 के लेवल को पार किया। इसी बीच, स्मॉलकैप कंपनी Balaxi Pharmaceuticals के शेयरों में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज इसके शेयर 10 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 57.50 रुपये के लेवल पर इंट्राडे हाई बनाए हैं, जबकि शुक्रवार को 51.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। कंपनी ने वैश्विक स्तर पर विस्तार की योजना बना रही है। इस खबर के सामने आने के बाद इसके शेयरों में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिल चुका है

यह स्मॉलकैप स्टॉक अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न भी दे चुका है। पिछले पांच वर्षों में इसके शेयर 130 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा दिए हैं। हालांकि, एक साल से इनमें प्रेसर देखने को मिल रहा है। एक वर्ष की अवधि में 52 फीसदी का नुकसान हुआ है, जबकि 6 महीने के दौरान निवेशकों को 34 प्रतिशत का घाटा हुआ है। वहीं, एक महीने के दौरान 5 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी आई है।

ग्लोबल विस्तार की योजना बना रही कंपनी

बता दें कि छोटे मार्केट कैप वाली कंपनी बालाक्सी फार्मास्यूटिकल्स (Balaxi Pharmaceuticals) मौजूदा मार्केट में अपनी स्थिति को मजबूत करने और नए भौगोलिक क्षेत्रों में इंट्री करने के मकसद से एक महत्वाकांक्षी विकास की रूपरेखा तैयार की है। साल 2021-2024 के दौरान कंपनी ने फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर का फायदा उठाकर और कंज्यूमर डिमांड को पूरा करने के लिए प्रोडक्ट्स की एक लंबी सीरीज की पेशकश की थी। इस दौरान इसने होंडुरास, अल साल्वाडोर, निकारागुआ और मिड अफ्रीकन रिपब्लिक जैसे देशों में अपना विस्तार किया था।

इन क्षेत्रों में बढ़ाएगी कारोबार

इसी आधार पर निर्माण करते हुए, कंपनी अब अन्य लैटिन अमेरिकी देशों, दक्षिण पूर्व एशिया और स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रमंडल (CIS) में इंट्री करके ऑपरेशन को और बढ़ाना चाहती है। यह विस्तार कंपनी के सिद्ध बिजनेस मॉडल का फॉलो करेंगे। यह बिनेजस मॉडल डिफरेन्टीएशन और रैपिड स्केलेबिलिटी को बढ़ावा देता है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint