Apollo Micro Systems Share Price: शेयर बाजार ने सोमवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है। इस दौरान डिफेंस सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में नया रिकॉर्ड हाई बनाया है। इसके शेयर 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 252.45 रुपये के लेवल पर अपना नया 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर छुए हैं। वहीं, शुक्रवार को 235.16 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। इस स्टॉक ने पिछले पांच दिनों में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है और साल 2025 में अब तक निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया है। इस शानदार तेजी से साफ है कि निवेशकों का भारोसा भारत के डिफेंस सेक्टर और स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में बढ़ रहा है।
30 रुपये से 252 रुपये तक का सफर
दरअसल, गवर्नमेंट पॉलिसीज और प्राइवेट कंपनियों की बढ़ती भागीदारी ने डिफेंस सेक्टर को नई ऊंचाइयां दे रही हैं। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने 2018 में 30 रुपये से थोड़े ज्यादा की कीमत पर शेयर बाजार में कदम रखी थी और तब से अब तक इसने निवेशकों को 500 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दे चुकी है। यह कंपनी सबमरीन प्रोग्राम से जुड़ी है। यह टॉरपीडो, एंटी-सबमरीन वारफेयर (ASW) हथियार, मोर्ड माइंस, सोनार सिस्टम्स और मॉर्डन नेवल इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे महत्वपूर्ण सिस्टम्स और इक्विपमेंट बनाती है।
पांच साल में 1800% से ज्यादा का रिटर्न
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने पिछले एक महीने की अवधि में 46 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया है, जबकि 6 महीने के दौरान 115 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक यानी (YTD) रिटर्न 108 फीसदी का है। अगर एक वर्ष की बात करें, तो इस अवधि में निवेशकों को 140 फीसदी का मुनाफा हुआ है। वहीं, पांच साल के दौरान 1850 फीसदी से अधिक का उछाल आया है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint