50 रुपये से सस्‍ता स्‍टॉक दे सकता है 43% रिटर्न, नुवामा इस ऑटो स्‍टॉक पर इन 3 वजहों से बुलिश

MSUMI Stock Price : अगर आप निवेश के लिए मजबूत फंडामेंटल वाले लेकिन कीमत में सस्‍ते स्‍टॉक की तलाश में हैं तो अच्‍छा मौका है. ऑटो सेक्‍टर का स्‍टॉक (Auto Stocks) मदरसन सूमी वायरिंग इंडिया आपको 43 फीसदी रिटर्न दे सकता है. स्‍टॉक का करंट प्राइस 40 रुपये है, जबकि ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने इसमें 57 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी टेक्‍नारेलॉजी और इनोवेशन के जरिए ग्रोथ पर फोकस कर रही है. नेक्स्ट-जेनरेशन मोबिलिटी प्लेटफॉर्म्स की अहम पार्टनर बन गई है. EV की तरफ शिफ्ट होने से कंपनी के प्रोडक्ट्स की मांग और बढ़ेगी. 

ब्लूस्टोन ज्वेलरी के शेयर ने किया कमबैक, कमजोर लिस्टिंग के बाद शेयर आईपीओ प्राइस से 3% मजबूत

डोमेस्टिक वायरिंग हार्नेस में प्रमुख कंपनी

अपनी पैरेंट कंपनी SAMIL के साथ मिलकर मदरसन सूमी वायरिंग इंडिया मार्केट में लीडर है. इसका मार्केट शेयर 55% से ज्‍यादा PV (पैसेंजर व्हीकल) वायरिंग हार्नेस और 25% से ज्‍यादा 2W (टू-व्हीलर) सेगमेंट में है. कंपनी को सूमीटोमो से कंपोनेंट सप्लाई, टेक्निकल मदद और नई टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स (जैसे गेटवे, बॉडी ECU, जंक्शन बॉक्स, हाइब्रिड और EV सॉल्यूशन्स) का फायदा मिलेगा. कंपनी अपने 30 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के जरिए ICE (पेट्रोल/डीजल इंजन), हाइब्रिड और EV वायरिंग हार्नेस की बढ़ती मांग को पूरा कर अपनी मौजूदगी और मजबूत कर रही है.

GST रिफॉर्म के विनर होंगे ऑटो, रिटेल, कंज्‍यूमर, सीमेंट समेत ये सेक्‍टर्स, निवेश के लिए इन शेयरों पर रखें नजर

टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से ग्रोथ

मदरसन सूमी वायरिंग इंडिया का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो ऐसा है कि यह पेट्रोल/डीजल (कन्वेंशनल), हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक, सभी तरह के वाहनों को सर्विस दे सकता है. यह इलेक्ट्रिफिकेशन, हल्के वाहन और कनेक्टिविटी जैसे बड़े ट्रेंड्स के साथ तालमेल बनाए हुए है. कंपनी वायरिंग हार्नेस, वोल्टेज सिस्टम और इलेक्ट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन में मजबूत है, जिसकी वजह से यह ADAS, इंफोटेनमेंट और 360 डिग्री विजन जैसे एडवांस फीचर्स को सपोर्ट करती है. 

डिजिटलाइजेशन, ऑटोमेशन और लोकल हाई-वोल्टेज इक्विपमेंट में निवेश से इसकी एफिशिएंसी, स्केलेबिलिटी और लागत पर नियंत्रण बेहतर हुआ है. इससे यह नेक्स्ट-जेनरेशन मोबिलिटी प्लेटफॉर्म्स की अहम पार्टनर बन गई है. EV की तरफ शिफ्ट होने से कंपनी के प्रोडक्ट्स की मांग और बढ़ेगी.  इसके अलावा, कार से यूटिलिटी व्हीकल की ओर शिफ्ट होने से PVs में भी कंटेंट लगभग 1.5 गुना बढ़ सकता है. 

HAL दे सकता है 32% रिटर्न, ये 3 प्‍वॉइंट समझाएंगे कि इस डिफेंस स्‍टॉक में क्‍यों करना चाहिए निवेश

ग्रोथ के लिए नए प्लांट्स

आने वाले नए प्लांट्स सीधे उन गाड़ियों से जुड़े हैं जो लॉन्च होने की पुष्टि हो चुकी है. ये प्लांट पूरी तरह नई गाड़ियों के प्लेटफॉर्म पर फोकस करेंगे, न कि बीच में आने वाले छोटे अपडेट्स पर. इससे बिक्री का अनुमान साफ रहेगा और काम पूरा करने का जोखिम कम होगा. ये प्लांट बड़े ऑटोमोबाइल हब्स के पास बनाए जा रहे हैं, जिससे जस्ट-इन-टाइम डिलीवरी संभव होगी, ट्रांसपोर्टेशन की लागत कम होगी और ग्राहकों की जरूरतों का जल्दी जवाब दिया जा सकेगा.

100 रुपये से सस्ता स्टॉक दे सकता है 71% रिटर्न, बर्गर किंग पर मोतीलाल ओसवाल को क्यों है भरोसा

ये प्लांट EV, ICE (पेट्रोल/डीजल), और हाइब्रिड गाड़ियों, सभी के लिए बनाए जा रहे हैं, ताकि भविष्य की टेक्नोलॉजी के हिसाब से आसानी से बदलाव किया जा सके. FY26 की पहली और दूसरी तिमाही में इनकी शुरुआत धीरे-धीरे होगी, जिससे क्षमता का इस्तेमाल और संचालन स्थिर रहेगा. इन नए प्लांट की वजह से FY25–28 के बीच कंपनी का रेवेन्यू और मुनाफा 13% और 19% CAGR से बढ़ने का अनुमान है.

(Disclaimer: शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Source: Financial Express